दिल्ली मेट्रो ने ट्वीट कर हुडा सिटी सेंटर का नाम बदल कर गुरुग्राम सिटी सेंटर रखने का फैसला किया था. हालांकि, कुछ ही घंटों बाद मेट्रो ने अपने इस फैसले में संशोधन किया. DMRC के नए ट्वीट के मुताबिक, अब हुडा सिटी सेंटर के स्टेशन का नाम बदलकर मिलेनियम सिटी सेंटर किया जाएगा. दिल्ली मेट्रो ने नाम बदलने के सिलसिले में किए गए पहले के ट्वीट को भी डिलीट कर दिया है.
हुड्डा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन का नाम बदलने की प्रकिया शुरू
हुडा सिटी सेंटर येलो लाइन का मेट्रो स्टेशन है. ये स्टेशन हरियाणा के गुरुग्राम में आता है. हुडा सिटी सेंटर स्टेशन का नाम बदलकर मिलेनियम सिटी सेंटर करने के लिए सभी आधिकारिक दस्तावेजों, साइनेज, घोषणाओं आदि में नाम बदलने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन ने ट्वीट के जरिए इसकी जानकारी दी है.
DMRC ने ट्वीट में बताया कि पहले के फैसले में आंशिक बदलाव कर येलो लाइन पर हुडासिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन का नाम बदलकर मिलेनियम सिटी सेंटर करने का निर्णय लिया गया है. दरअसल, कुछ ही घंटों पहले हुड्डा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन का नाम गुरुग्राम मेट्रो स्टेशन करने का निर्णय किया था, लेकिन DMRC ने चंद ही घंटे में अपने इस फैसले को पलट कर अब उसका नाम मिलेनियम सिटी सेंटर करने का फैसला लिया है. सूत्रों की मानें तो केंद्र और हरियाणा सरकार दोनों की ओर से हुडा सिटी सेंटर के नाम को बदलने का अनुरोध किया गया था.
येलो लाइन पर है हुड्डा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन
हुडा सिटी सेंटर दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन पर एक टर्मिनल स्टेशन है. यह गुरुग्राम में स्थित है. नोएडा और दिल्ली को ये स्टेशन गुरुग्राम से जोड़ता है. राजीव चौक से येलो लाइन की मेट्रो पकड़कर लोग हुड्डा सिटी सेंटर जाते हैं. बता दें, साल 2016 में गुड़गांव का नाम बदलकर गुरुग्राम रखा गया था. गुरुग्राम देश और दुनिया भर में एक औद्योगिक, सूचना प्रौद्योगिकी, सॉफ्टवेयर और कंपनियों के केंद्र के रूप में जाना जाता है. अनेक विदेशी कंपनियों और प्रमुख देशी कंपनियों के कार्यालय यहां स्थित हैं.
राम किंकर सिंह