Advertisement

दिल्ली के बाज़ारों में भारी डिस्काउंट-ऑफर्स की भरमार, लोग कर रहे है जम कर खरीदारी

ये साल इस लिहाज से आम लोगों के लिए अच्छा होने वाला है क्योंकि बड़े-बड़े ब्रांड्स ने अभी से ही वुलेन वियर पर भारी छूट दी है. जैकेट, कार्डिगन, ब्लेजर और स्वेटर्स पर अच्छी खासी छूट दी जा रही है.

जगह-जगह लगी है सेल जगह-जगह लगी है सेल
दिनेश अग्रहरि/स्मिता ओझा
  • नई दिल्ली ,
  • 09 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 6:43 PM IST

नए साल पर दिल्ली-एनसीआर के लोगो के लिए बाज़ारों और मॉल्स में भारी डिस्काउंट्स, ऑफर्स रखे गए हैं. यू तो हर साल जनवरी महीने के अंत मे बड़े ब्रांड्स और लोकल बाज़ारो में वुलेन्स पर सेल हुआ करती थी, पर इस साल सर्दियां कम पड़ने के चलते ब्रांड्स और लोकल दुकानदार अपने माल को जल्द से जल्द निकलना चाहते हैं, जिसके चलते ऑफ सीजन सेल अभी से शुरू हो गई और लोग भी सर्दियों की विदाई का आनंद उठा रहे है और अभी से ही अगले विंटर सीजन के लिए जम कर गर्म कपड़ों के लिए खरीदारी कर रहे हैं.

Advertisement

बड़े-बड़े मॉल्स में नामी ब्रांड्स पर बम्पर सेल

बड़े ब्रांड्स अमूमन किसी भी सीजन के खत्म होने पर डिस्काउंट ऑफर करते हैं, पर ये साल इस लिहाज से आम लोगों के लिए अच्छा होने वाला है क्योंकि बड़े-बड़े ब्रांड्स ने अभी से ही वुलेन वियर पर भारी छूट दी है. जैकेट, कार्डिगन, ब्लेजर और स्वेटर्स पर अच्छी खासी छूट दी जा रही है. दिल्ली के लोकल बाज़ारों में ब्रांड्स के डुप्लीकेट पहले से ही मिलने लगते है और लोकल बाज़ारों का बिजनेस ब्रांड्स के बराबर ही रहता है. इस बार लोकल बाज़ारों को कड़ी टक्कर देते हुए मॉल्स और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में मौजूद ब्रांडेड आइटम पर ऑफ सीजन सेल अभी से ही शुरू है.

दिल्ली के साकेत स्थित डीएलएफ मॉल ने तो पिछले साल 25 दिसंबर को फेस्टिव सीजन होने के चलते सभी ब्रांड्स पर पचास प्रतिशत की छूट दे दी थी. ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को रिझाने के लिए अलग-अलग ऑफर्स है, कही फ्लैट 50 % ऑफ है तो कहीं फ्लैट 70% ऑफ है, कहीं 2 कपड़ों की खरीदारी पर 3 मुफ्त दिए जा रहे हैं, तो कही 3 कपड़ों की खरीदारी पर 5 मुफ्त हैं. इसी तरह के ऑफर्स लगभग सभी नामी ब्रांड्स पर है, जिसका फायदा उठाते हुए लोग जमा कर खरीदारी कर रहे है.

Advertisement

दिल्ली के बाज़ारों में सेल के चलते भारी भीड़

दिल्ली के बड़े बाज़ारों में इन दिनों पैर रखने तक की जगह नहीं है. कारण है गर्म कपड़ों और दूसरे आइटम पर भारी सेल. जी हां, चाहे खान मार्केट हो या लाजपत नगर बाज़ार सभी जगहों पर दुकानदार इन दिनों काफी व्यस्त चल रहे हैं.  दिल्ली के दिल कनॉट प्लेस के साथ मे लगे जनपथ बाजार और पालिका बाजार में भी अच्छे-खासे डिस्काउंट ऑफर्स दिए जा रहे हैं. पर इन सभी बाज़ारों में मोल-भाव करने की कला आनी चाहिए. यहां अगर आप समझदारी से शॉपिंग करे तो 800 रुपये के जैकेट 250 में खरीद सकते है और सरोजनी नगर बाजार में तो 200 से लेकर 250 रुपये में शानदार डिज़ाइनर जैकेट्स की पीस बिक रही है, जिनकी सेल भी बहुत हो रही है.

लुभावने डिस्काउंट और सेल ऑफर्स दिल्ली वालों के लिए नए साल की अच्छी शुरुआत है. वीकडे पर भी बाजार और मॉल्स खचाखच भरे दिख रहे है वीकेंड्स पर ये संख्या दोगुनी होने की उम्मीद है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement