Advertisement

बिटकॉइन के नाम पर ठगने वाले को हैदाराबाद पुलिस ने दिल्ली से किया गिरफ्तार

हैदराबाद पुलिस ने बिटकॉइन के नाम पर ठगी करने वाले एक शख्स को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. सेंट्रल क्राइम स्टेशन (सीसीएस) ने बिटकॉइन से जुड़े ऑनलाइन कारोबार के नाम पर तेलंगाना और अन्य राज्यों में लोगों को ठगने के आरोप में इस शख्स को गिरफ्तार किया है. फिलहाल, गिरफ्तार किए गए शख्स से पूछताछ की जा रही है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 जून 2019,
  • अपडेटेड 8:27 AM IST

हैदराबाद पुलिस ने बिटकॉइन के नाम पर ठगी करने वाले एक शख्स को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. सेंट्रल क्राइम स्टेशन (सीसीएस) ने बिटकॉइन से जुड़े ऑनलाइन कारोबार के नाम पर तेलंगाना और अन्य राज्यों में लोगों को ठगने के आरोप में इस शख्स को गिरफ्तार किया है. फिलहाल, गिरफ्तार किए गए शख्स से पूछताछ की जा रही है.

इससे पहले राजस्थान ATS ने बिटकॉइन के नाम पर मोटे मुनाफे का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया था. इस मामले में ATS ने आईबी की मदद से जयपुर, दिल्ली और गाजियाबाद से एक युवती समेत 4 लोगों को किया था. आरोपियों के ठिकानों से दस्तावेज भी बरामद हुए हैं, जिनसे खुलासा हुआ कि आरोपियों ने राजस्थान,  दिल्ली, गुजरात, गोवा और मुंबई में भी कई लोगों को अपनी ठगी का शिकार बनाया.

Advertisement

बताया जा रहा है कि इन शातिर ठगों ने साल 2018 से अपना गोरखधंधा शुरू किया था. गिरोह लोगों को बिटकॉइन ट्रेडिंग और माइनिंग के नाम पर मोटे मुनाफे का लालच देकर लोगों को अपने जाल में फंसाता था. निवेशकों के अपने पैसे मांगने पर इसके लिए ऑनलाइन सट्टा लगाने को कहा गया.

इस मामले में ATS-SOG के डीजी डॉक्टर भूपेंद्र सिंह यादव ने बताया था  कि फूरेला निवासी प्रहलाद ने मोनिवो नामक कंपनी के खिलाफ धन को दोगुना करने के नाम पर 45 लाख रुपये की ठगी करने की शिकायत दी थी. भूपेंद्र यादव ने बताया था कि जयपुर से विशाल गुप्ता, दिल्ली से विकास चौधरी, शिल्पा शर्मा और गाजियाबाद से महेश शर्मा को गिरफ्तार किया गया है.

बताया जा रहा है कि आरोपियों ने लोगों से ठगी करने के लिए उनको लग्जरी पार्टियों के जरिए भी लुभाने की कोशिश की. इन पार्टियों में कुछ छोटे फिल्म कलाकारों से उन लोगों का परिचय करवाया, जिनको ठगी का शिकार बनाना था. दिलचस्प बात यह है कि आरोपियों ने उन लोगों को ही निशाने पर लिया, जिनके पास नकदी थी.

Advertisement

For latest update  on mobile SMS to 52424 . for Airtel , Vodafone and idea users . Premium charges apply !!

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement