Advertisement

'मैं कोई साध्वी नहीं हूं, आप भी पैसे कमाएं और...', लेदर बैग रखने के आरोप पर बोलीं जया किशोरी

जानी-मानी कथावाचक जया किशोरी ने सोशल मीडिया पर हो रही ट्रोलिंग और अपने पास लेदर का बैग रखने के आरोपों पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि आप कोई चीज ब्रांड देख कर नहीं खरीदते, आपको जो पसंद आता है आप उसे खरीद लेते हैं. मैं भी आप लोगों के जैसी ही हूं, लेकिन मेरी लाइफ के कुछ नियम हैं. जिसमें से एक ये है कि मैं कभी लेदर इस्तेमाल नहीं करती, मैंने कभी इसका इस्तेमाल नहीं किया.

कथावाचक जया किशोरी. (फाइल फोटो) कथावाचक जया किशोरी. (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • कोलकाता,
  • 29 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 6:35 PM IST

जानी-मानी कथावाचक जया किशोरी ने सोशल मीडिया पर हो रही ट्रोलिंग और अपने पास लेदर का बैग रखने के आरोपों पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि आप कोई चीज ब्रांड देख कर नहीं खरीदते, आपको जो पसंद आता है आप उसे खरीद लेते हैं. मैं भी आप लोगों के जैसी ही हूं, लेकिन मेरी लाइफ के कुछ नियम हैं. जिसमें से एक ये है कि मैं कभी लेदर इस्तेमाल नहीं करती, मैंने कभी इसका इस्तेमाल नहीं किया.

Advertisement

जया किशोरी ने समाचार एजेंसी से कहा, "वह बैग कस्टमाइज्ड बैग है और उसमें कहीं भी लेदर नहीं है. कस्टमाइज्ड का मतलब होता है कि आप इसे अपनी मर्जी से बनवा सकते हैं. इसलिए इस पर मेरा नाम भी लिखा है. मैंने कभी लेदर इस्तेमाल नहीं किया और ना ही कभी करूंगी.

'मैंने कुछ नहीं त्यागा'

उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग मेरी कथा में आए हैं, वे अच्छी तरह जानते हैं कि मैं कभी नहीं कहती कि सब कुछ मोह माया है, पैसा मत कमाओ या सब कुछ त्यागो. मैंने कुछ नहीं त्यागा है तो मैं आपको ऐसा करने के लिए कैसे कह सकती हूं? 

'मैं कोई साध्वी नहीं हूं'

कथावाचक ने कहा कि मैं पहले दिन से ही स्पष्ट हूं कि मैं कोई संत, साधु या साध्वी नहीं हूं. मैं एक सामान्य लड़की हूं, मैं एक सामान्य घर में रहती हूं, मैं अपने परिवार के साथ रहती हूं...मैं युवाओं से भी यही कहती हूं कि आप मेहनत करें, पैसा कमाएं, खुद को एक अच्छी जिंदगी दें और अपने सपने पूरे करें."

Advertisement

दरअसल, हाल ही में जया किशोरी का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह ट्रॉली और हैंड बैग लिए हुए नजर आ रही हैं. बताया जा रहा है कि उनका ये बैग क्रिश्चियन डायर ब्रांड का है. जिसकी कीमत एक बुलेट बाइक के बराबर है. उनकी ये वीडियो सामने आने के बाद से लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. अब इस मामले में कथावाचक ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement