
दिल्ली की बीजेपी सरकार आज विधानसभा में बजट पेश कर रही है. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के पास वित्त मंत्रालय है और वो खुद बजट भाषण दे रही हैं. सीएम गुप्ता ने कहा, दिल्ली वालों की दीदी रेखा हूं. उनके लिए काम कर दिखाऊंगी. मोदी जी के एक-एक वोट का कर्ज चुकाऊंगी. सीएम गुप्ता के भाषण पर सदन में तालियां गूंजने लगीं.
दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने कहा, बहता पानी और सीवर दिल्ली की पहचान बन चुकी है. शुरुआत उन्होंने शायराना अंदाज में की और कहा, ''यकीन हो तो कोई रास्ता निकलता है, हवा की ओट लेकर भी दिया जलता है.'' भाषण के दौरान एक मौका ऐसा आया, जब तालियां कम बजती दिखीं तो सीएम रेखा ने साथी विधायकों की हौसला अफजाई की और पूछा- थक गए हैं क्या भाई?
रेखा गुप्ता का कहना था कि आज एक ऐतिहासिक दिन है. साधारण बजट नहीं हैं. दिल्ली की नई सरकार जो की ऐतिहासिक जनादेश से आई है. पूरा देश आज दिल्ली का बजट देखना चाहता है. ये केवल सरकारी लेखा जोखा नहीं है. 10 साल से बेहाल दिल्ली के लिए ये बजट है. विकसित बनाने के लिए बजट है. पहली बार दिल्ली इतिहास में ऐसा हुआ कि 2024 25 का बजट घटा. इस बार दिल्ली सरकार का बजट एक लाख करोड़ का है. जल बोर्ड के लिए 9000 करोड़ का बजट दिल्ली सरकार में रखा है.
यह भी पढ़ें: Delhi Budget: 'आपदा सरकार के दिन चले गए हैं', CM रेखा गुप्ता ने पेश किया दिल्ली सरकार का बजट
पिछले साल की तुलना में 31.5% अधिक बजट है. दिल्ली की प्रति व्यक्ति आय देश की तुलना में कम गति से बढ़ी है. हमारे बजट के कैपिटल एक्सपेंडिचर को दोगुनी की गई है. इस बार दिल्ली के बजट में विकास कार्यों पर ज्यादा जोर है. राजनीतिक कारणों से दिल्ली में योजनाओं को रोका गया. आयुष्मान योजना को केंद्र के निरंतर अनुरोध के बावजूद दिल्ली में इसे लागू नहीं किया गया. सिर्फ इसलिए क्योंकि तात्कालिक मंत्री इस योजना में अपना नाम जोड़ना चाहते थे. सरकार ने अपना कार्यभार संभाला और पहले दिन कैबिनेट करके आयुष्मान भारत को दिल्ली में लागू किया गया. आयुष्मान योजना दिल्ली में बहुत जल्द लागू होगी.
सीएम ने कहा, योजना में दिए जा रहे 5 लाख इंश्योरेंस में दिल्ली सरकार 5 लाख का टॉप अप करके अतिरिक्त इंश्योरेंस देगी. हमने 16 संकल्प घोषित किए थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए महिलाओं के मुद्दे सबसे ऊपर आते हैं. प्रधानमंत्री के इसी विजन के अनुरूप हमने महिलाओं को प्रति महीने ढाई हजार रुपए महीने की घोषणा की थी. इस साल हमने 5100 करोड रुपए का इस हेड में आवंटन किया है.
210 करोड रुपए गर्भवती महिलाओं के लिए रखे गए हैं. चालू वित्तीय वर्ष में आय और राजस्व की स्थिति को देखते हुए अनुमानित प्रस्तावित संशोधन बजट 59600 करोड़ किया गया. पिछली सरकार ने बजट घोषणा के हिसाब से कम खर्च किया. 2025 26 के बजट की आपूर्ति में सबसे बड़ा हिस्सा टैक्स रिवेन्यू का होगा. इस बजट से इंफ्रास्ट्रक्चर पर मजबूत नींव डाली जाएगी. स्मार्ट इंफ्रा अब दिल्ली की नई पहचान होगी.
यह भी पढ़ें: Delhi Budget News: यमुना, महिला समृद्धि योजना, आयुष्मान... दिल्ली के बजट को लेकर CM रेखा गुप्ता के 20 बड़े ऐलान
उन्होंने केजरीवाल पर तंज कसा और कहा, एक समय दिल्ली के मालिक दिल्ली को लंदन बनाना चाह रहे थे. लेकिन टूटी सड़कें, ट्रैफिक जाम और इनकंप्लीट प्रोजेक्ट में दिल्ली को अराजक राजधानी बनाया. विज्ञापन सरकार ने सिर्फ पोस्टर चिपकाए. प्रधानमंत्री जी कहते हैं कि हमें इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश करना चाहिए. सड़क परिवहन और राज्य मार्ग मंत्रालय भारत सरकार से मिलकर एनसीआर की कनेक्टिविटी सुधारने के लिए 1000 करोड़ रुपए हैं. दिल्ली में महिलाओं की सुरक्षा के लिए 50000 अतिरिक्त कैमरे लगाए जाएंगे. दिल्ली सबका नेतृत्व करे, ऐसी राजधानी बनाना है. पहले झुग्गी झोपड़ी पर बजट खर्च नहीं होता था. झुग्गी के लिए बड़ी प्राथमिकता के लिए 696 करोड़ रुपए बजट में रखे गए हैं. पिछली सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं लेने दिया. शहरी गरीबों के लिए इस योजना में 20 करोड़ दिए हैं. विधायक निधि में 350 करोड़ का प्रावधान है. विधायकों को उनकी पूरी विधायक निधि दी जाएगी.
भोजन सुरक्षा के लिए 100 अटल कैंटीन बनेंगी. अटल कैंटीन के नाम से 100 जगह पर अटल कैंटीन खोली जाएगी उसके लिए 100 करोड़ का बजट का प्रावधान किया गया.