Advertisement

बर्फीली हवाओं से ठिठुरे दिल्लीवाले, मौसम विभाग की भविष्यवाणी राजधानी में पड़ेगी कड़ाके की ठंड़

तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. राजधानी दिल्ली में ठिठुरन बढ़ने लगी है. राजधानी में बुधवार को न्यूनतम तापमान 5.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. शहर में लगातार ठंडी हवाएं चल रही है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 1:12 AM IST
  • बर्फीली हवाओं से ठिठुरे दिल्लीवाले
  • मौसम विभाग ने की शीतलहर की भविष्यवाणी
  • शहर में लगातार चल रही हैं ठंडी हवाएं

तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. राजधानी दिल्ली में ठिठुरन बढ़ने लगी है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि आने वाले दिनों में कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है. राजधानी में बुधवार को न्यूनतम तापमान 5.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. शहर में लगातार ठंडी हवाएं चल रही है.

भारत के मौसम विभाग ने गुरुवार और शुक्रवार को दिल्ली के कुछ हिस्सों में कोल्ड डे और कोल्ड वेव दोनों की भविष्यवाणी की है. फिलहाल बुधवार को राजधानी में न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम था. अधिकतम तापमान 18.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से चार डिग्री कम था.

Advertisement

घने कोहरे के कारण सुबह पालम क्षेत्र में विजन 100 मीटर से भी कम रहा. IMD के अनुसार, बहुत घना कोहरा तब होता है जब विजन 0 से 50 मीटर के बीच होती है. आईएमडी ने मंगलवार को ही दिल्ली में शीत लहर की घोषणा कर दी थी. क्योंकि पश्चिमी हिमालय से बर्फीली हवाएं चल रही हैं जिसके बाद न्यूनतम तापमान 4.1 डिग्री दर्ज किया गया. 

देखें आजतक LIVE TV

अधिकतम तापमान भी सामान्य से चार डिग्री अधिक 18.5 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया था. आईएमडी के अनुसार शुक्रवार तक न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. आईएमडी के पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा कि पश्चिमी हिमालय में बर्फबारी दर्ज की और अब ठंडी हवाएं मैदानी इलाकों की ओर बह रही हैं, जिससे तापमान में गिरावट आ रही है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि गुरुवार और शुक्रवार को दिल्ली में कोल्ड वेव और कोल्ड डे दोनों स्थितियां संभावित हैं. मैदानी इलाकों के लिए, आईएमडी ने शीत लहर की घोषणा की है न्यूनतम तापमान फिलहाल 10 डिग्री सेल्सियस या उससे नीचे है और लगातार दो दिनों के लिए सामान्य से 4.5 डिग्री कम है. श्रीवास्तव ने कहा कि दिल्ली जैसे छोटे इलाके के लिए अगर एक से ज्यादा तापमान में गिरावट दर्ज की जाती है तो शीत लहर की घोषणा की जा सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement