Advertisement

मनोज तिवारी बोले- एसीबी जांच करे तो खुद जेल में होंगे केजरीवाल

बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने शनिवार को कहा कि अगर दिल्ली में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) अगर सही तरीके से जांच करे तो सीएम अरविंद केजरीवाल खुद जेल में होंगे. उन्होंने केजरीवाल की ओर से लगातार एसीबी को दिल्ली सरकार के अंदर करने की मांग पर यह प्रतिक्रिया दी.

मनोज तिवारी ने दिल्ली में यमुना की सफाई के दौरान श्रमदान में हिस्सा लिया मनोज तिवारी ने दिल्ली में यमुना की सफाई के दौरान श्रमदान में हिस्सा लिया
मणिदीप शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 11 जून 2016,
  • अपडेटेड 1:17 PM IST

बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने शनिवार को कहा कि अगर दिल्ली में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) अगर सही तरीके से जांच करे तो सीएम अरविंद केजरीवाल खुद जेल में होंगे. उन्होंने केजरीवाल की ओर से लगातार एसीबी को दिल्ली सरकार के अंदर करने की मांग पर यह प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि केजरीवाल के अधिकतर विधायक भ्रष्ट हैं.

कई बार केजरीवाल करते हैं स्तरहीन बातें
तिवारी ने केजरीवाल के बीजेपी पर दलित-अल्पसंख्यकों को लेकर किए हमले के बारे में कहा कि यह बात बहुत नीचे स्तर की है. केजरीवाल की कुछ बातों का जवाब देने का भी मन नहीं होता. वह एसीबी से पहले खुद की जांच करवा लें. एमसीडी में आने की बात बोलते रहने से क्या होगा? शीला दीक्षित सरकार के घोटाले की जांच से तो वह पीछे हट ही चुके हैं.

Advertisement

यमुना सफाई के लिए क्रिकेट टूर्नामेंट
इससे पहले मनोज तिवारी ने दिल्ली में स्वच्छ यमुना का संकल्प लेते हुए यमुना की सफाई के दौरान श्रमदान में हिस्सा लिया. उन्होंने यमुना मिशन के लिए बड़े पैमाने पर एक क्रिकेट टूर्नामेंट करवाए जाने की जानकारी भी दी. तिवारी ने कहा कि स्वच्छ यमुना हमारी प्राथमिकता है. यह सब वह सिर्फ फोटो खिंचवाने के लिए नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement