Advertisement

'अगर 2024 जीती BJP तो देश में नहीं होगा चुनाव, नरेंद्र मोदी बन जाएंगे नरेंद्र पुतिन', रामलीला मैदान से भगवंत मान का हमला

दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित आम आदमी पार्टी की मेगा रैली में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बीजेपी सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा, मोदी साब और बीजेपी नहीं चाहती कि कोई और पार्टी सरकार बनाए. विधायकों की खरीद-फरोख्त कर सरकारें गिराते हैं. मोदी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश को पलटने का दुस्साहस किया है.

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने दिल्ली के रामलीला मैदान में सभा को संबोधित किया. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने दिल्ली के रामलीला मैदान में सभा को संबोधित किया.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 जून 2023,
  • अपडेटेड 2:54 PM IST

केंद्र सरकार के अध्यादेश के खिलाफ दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने मेगा रैली की. इसमें पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बीजेपी और मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. मान ने पीएम मोदी पर तंज कसा. उन्होंने कहा, अगर 2024 में BJP चुनाव जीत गई तो तो देश का संविधान बदल दिया जाएगा. चुनाव नहीं होंगे और नरेंद्र मोदी नरेंद्र पुतिन बन जाएंगे. मान ने कहा, अब आदमी भी कहता है कि भाजपा मतलब- भारतीय जुगाड़ू पार्टी है.

Advertisement

भगवंत मान ने कहा, आज ये कोई शक्ति प्रदर्शन नहीं है. जनता तक ये बात पहुंचाना है- कैसे आपके अधिकारों को छीना जा रहा है. आप लाइन में लगकर वोट देते हैं और नेता चुनते हैं. लेकिन, मोदी साहब और बीजेपी वाले चाहते ही नहीं हैं कि इनके अलावा किसी दूसरे की सरकार बन जाए. अगर चुनाव से बीजेपी की सरकार नहीं बनती है तो ये लोग पीछे के दरवाजे से बना लेते हैं. उसके विधायक खरीद लेते हैं. फिर उपचुनाव करवा लो. राज्यपाल को सुबह 4 बजे जगवा लो. एक बार सीएम को शपथ दिलवा दो. बाकी बाद में देख लेंगे. ये चल रहा है. 

'...तो सिस्टम कैसे चलेगा'

उन्होंने कहा, बीजेपी का मतलब- भारतीय जुगाड़ू पार्टी. ये जुगाड़ करते रहते हैं कोई ना कोई. उसी तरह से दिल्ली में सरकार है. आपने केजरीवाल को सीएम चुना है. अगर वो काम नहीं कर पाएंगे. अधिकारियों को आदेश नहीं दे पाएंगे. भ्रष्ट अफसर नहीं बदल पाएंगे. उनको सस्पेंड नहीं कर पाएंगे तो सिस्टम कैसे चल पाएगा.

Advertisement

दिल्ली: जिस रामलीला मैदान से जन्मी AAP, मुश्किल में घिरे तो वहीं से ताकत बटोर रहे हैं केजरीवाल

'दरियाओं को रोका नहीं जा सकता है...'

उन्होंने कहा, ये कहते हैं कि बस हमारा ही अधिकार होगा. ये दिल्ली की 2 करोड़ जनता का सवाल नहीं है. ये देशभर के लोगों का सवाल है. यहां हर प्रदेश का नागरिक रहता है. दिल्ली देश का दिल है. इनकी ये हिम्मत- सुप्रीम कोर्ट का फैसला पलट देते हैं. मोदी जी, दरियाओं को रोका नहीं जा सकता है. दरिया अपना रास्ता खुद बना लेते हैं. हुकूमत वो करते हैं, जिनका दिलों पर राज होता है. यूं कहने को तो मुर्गे के सिर पर ताज होता है. केजरीवालजी दिलों पर राज कर रहे हैं. इसी प्यार की वजह से हमारे हौसले बुलंद हैं. हमें देशभर से समर्थन मिल रहा है.

'पंजाब में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर बजट सेशन हुआ'

मान ने कहा, हमारा राज्यपाल हमें बजट सेशन की अनुमति नहीं देता है. हमें सुप्रीम कोर्ट आना पड़ा. सुप्रीम कोर्ट ने कहा, बजट सेशन होगा. इजाजत दो. बजट सेशन से पहले मंत्रिमंडल की बैठक होती है. उसमें राज्यपाल को उपलब्धियां लिखकर भेजी गईं. राज्यपाल ने कहा कि मैं सदन में मेरी सरकार नहीं कहूंगा. मैंने सुप्रीम कोर्ट जाने की चेतावनी दी. मजबूरी में उनको बोलना पड़ा. ये हर राज्य में अड़ंगा लगाते रहते हैं. ये लोकतंत्र को बचाने की रैली है.

Advertisement

'चौथी पास राजा को समझ नहीं आ रहा देश कैसे चलाएं', रामलीला मैदान से केजरीवाल की हुंकार

'देश को बचाना होगा...'

कहने को तो हम सबसे बड़ा लोकतंत्र हैं. कहीं पर लोकतंत्र बचा है? जनता को एकत्रित होना पड़ेगा. 140 करोड़ लोगों को एकत्रित होकर देश को बचाना होगा. ये देश शहीद भगत सिंह, चंद्रशेखर, राजगुरु, सुखदेव, अशफाकउल्लाह, सुभाषचंद्र बोस हजारों शहीदों ने कुर्बानियां देकर देश को आजादी दिलाई. ये किसी के बाप की जागीर नहीं है. ये अपने आपको मालिक समझने लगे हैं. 

'ये आने वाले नरेंद्र पुतिन हैं...'

मान ने कहा, अब समय आ गया है. सिर्फ एक साल रह गया. देश की 140 करोड़ जनता तय कर ले कि देश को बचाना है तो देश बच जाएगा. वरना 2024 में जीत गए तो संविधान बदल देंगे. उसके बाद चुनाव नहीं होंगे. प्रधानमंत्री हमारे नरेंद्र पुतिन बन जाएंगे. पुतिन ने यह कर रखा है कि 35 साल मैं ही राष्ट्रपति रहूंगा. ये आने वाले नरेंद्र पुतिन हैं. अब देश को जागना पड़ेगा. ये डराते हैं. हम इसी ग्राउंड से शुरू हुए थे. जन्मभूमि है ये आम आदमी पार्टी की. हम जीतकर आ गए- ये सड़कों पर बैठे. वक्त बहुत बड़ी चीज है. जेल में डालकर हमारी टीम तोड़ना चाहते हैं. हम यह कहना चाहते हैं कि हम वो पत्ते नहीं, जो साख से टूटकर गिर जाएंगे. आंधियों को बोलो... अपनी औकात में रहो.

Advertisement

आम आदमी पार्टी (आप) ने राष्ट्रीय राजधानी में ट्रांसफर-पोस्टिंग को लेकर केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ दिल्ली के रामलीला मैदान में महारैली आयोजित की है. इस रैली को दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भी संबोधित किया.

'केजरीवाल बोले- चौथी पास राजा को समझ में नहीं आ रहा है...'

केजरीवाल ने कहा, चौथी पास राजा को समझ ही नहीं आ रहा है कि देश कैसे चलाया जाता है. चारों ओर बेरोजगारी फैली हुई है. इनको समझ नहीं आ रहा है कि कैसे दूर करें. भ्रष्टाचार कैसे दूर करें. जीएसटी की वजह से व्यापारी परेशान हैं. रेलवे का क्या हाल कर दिया. बेड़ा गर्क कर दिया. 2002 में पीएम गुजरात के सीएम बने. 12 साल गुजरात के सीएम रहे. बीते 9 साल से पीएम हैं. 21 साल हो गए राज करते-करते. मैं 2015 में सीएम बना. मेरे को 8 साल हो गए . आज उन्हें चैलेंज करता हूं. 21 साल और आठ साल किसने ज्यादा काम किया.

केजरीवाल पर भड़के उमर अब्दुल्ला, 'हमारे साथ धोखा हुआ तब AAP कहां थी?'

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement