Advertisement

IIT दिल्ली के दो छात्रों के साथ कैंपस के बाहर हादसा, कार ने मारी टक्कर, एक की मौत

आईआईटी दिल्ली के दो छात्रों के साथ कैंपस के बाहर सड़क हादसा हो गया है. इनमें से एक छात्र ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया, वहीं दूसरे का इलाज किया जा रहा है. पुलिस ने दोनों को टक्कर मारने वाले कार चालक की पहचान कर ली है. वहीं मृतक छात्र के परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

हादसे में IIT स्टूडेंट की मौत. (Representational image) हादसे में IIT स्टूडेंट की मौत. (Representational image)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 7:16 PM IST

IIT दिल्ली के एक 30 वर्षीय छात्र की कार की चपेट में आने से मौत हो गई. वहीं उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया है. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि दोनों छात्र आईआईटी दिल्ली से पीएचडी कर रहे थे. दोनों को टक्कर मारने वाली कार घटनास्थल से कुछ दूर लावारिस हालत में मिली. पुलिस ने बताया कि कार चालक की पहचान कर ली गई है.

Advertisement

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि अशरफ नवाज खान और 29 वर्षीय अंकुर शुक्ला मंगलवार रात एक रेस्तरां से खाना खाने के बाद सड़क पार कर रहे थे, तभी कार ने दोनों को टक्कर मार दी. उन्होंने कहा कि घटना के बाद दोनों को सफदरजंग अस्पताल में ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान अशरफ नवाज खान की मौत हो गई, जबकि अंकुर को साकेत के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

हालांकि, खान के रिश्तेदारों का आरोप है कि घटना के बाद पुलिस देरी से मौके पर पहुंची. अशरफ के परिजनों का कहना है कि अशरफ सड़क पार कर रहा था, उसी दौरान कार ने उसे टक्कर मार दी. वह छोटा बच्चा नहीं था. कोई उसे टक्कर मारकर मौके से भाग गया.

उन्होंने कहा कि घटना के बाद जब पुलिस को जानकारी दी गई तो पुलिस भी समय पर नहीं पहुंची. खान की चाची ने कहा कि इस मामले की पूरी जांच होनी चाहिए. मुझे संदेह है कि ड्राइवर शराब के नशे में था.

Advertisement

आईआईटी दिल्ली ने जताई शोक संवेदना 

वहीं इस मामले में आईआईटी दिल्ली ने एक बयान में कहा कि 17 जनवरी की रात कपड़ा और फाइबर इंजीनियरिंग विभाग के दो पीएचडी छात्रों के साथ कैंपस के बाहर सड़क दुर्घटना हो गई. बयान में कहा गया है कि छात्रों में से एक अशरफ नवाज खान की मौत हो गई है, जबकि एक अन्य छात्र अंकुर शुक्ला घायल हो गया, जिसका इलाज चल रहा है.

बयान में कहा गया है कि पुलिस दुर्घटना की जांच कर रही है. संस्थान छात्र के निधन पर शोक व्यक्त करता है और उसके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करता है. अंकुर शुक्ला के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं. संस्थान दोनों के परिवारों को सभी जरूरी मदद दे रहा है.

(एजेंसी)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement