
IIT दिल्ली के एक 30 वर्षीय छात्र की कार की चपेट में आने से मौत हो गई. वहीं उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया है. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि दोनों छात्र आईआईटी दिल्ली से पीएचडी कर रहे थे. दोनों को टक्कर मारने वाली कार घटनास्थल से कुछ दूर लावारिस हालत में मिली. पुलिस ने बताया कि कार चालक की पहचान कर ली गई है.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि अशरफ नवाज खान और 29 वर्षीय अंकुर शुक्ला मंगलवार रात एक रेस्तरां से खाना खाने के बाद सड़क पार कर रहे थे, तभी कार ने दोनों को टक्कर मार दी. उन्होंने कहा कि घटना के बाद दोनों को सफदरजंग अस्पताल में ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान अशरफ नवाज खान की मौत हो गई, जबकि अंकुर को साकेत के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
हालांकि, खान के रिश्तेदारों का आरोप है कि घटना के बाद पुलिस देरी से मौके पर पहुंची. अशरफ के परिजनों का कहना है कि अशरफ सड़क पार कर रहा था, उसी दौरान कार ने उसे टक्कर मार दी. वह छोटा बच्चा नहीं था. कोई उसे टक्कर मारकर मौके से भाग गया.
उन्होंने कहा कि घटना के बाद जब पुलिस को जानकारी दी गई तो पुलिस भी समय पर नहीं पहुंची. खान की चाची ने कहा कि इस मामले की पूरी जांच होनी चाहिए. मुझे संदेह है कि ड्राइवर शराब के नशे में था.
आईआईटी दिल्ली ने जताई शोक संवेदना
वहीं इस मामले में आईआईटी दिल्ली ने एक बयान में कहा कि 17 जनवरी की रात कपड़ा और फाइबर इंजीनियरिंग विभाग के दो पीएचडी छात्रों के साथ कैंपस के बाहर सड़क दुर्घटना हो गई. बयान में कहा गया है कि छात्रों में से एक अशरफ नवाज खान की मौत हो गई है, जबकि एक अन्य छात्र अंकुर शुक्ला घायल हो गया, जिसका इलाज चल रहा है.
बयान में कहा गया है कि पुलिस दुर्घटना की जांच कर रही है. संस्थान छात्र के निधन पर शोक व्यक्त करता है और उसके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करता है. अंकुर शुक्ला के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं. संस्थान दोनों के परिवारों को सभी जरूरी मदद दे रहा है.
(एजेंसी)