Advertisement

तेज रफ्तार कार की चपेट में आए IIT दिल्ली के शोध छात्र की मौत, 1 घायल

दिल्ली आईआईटी के एक शोध छात्र की कार की चपेट में आने से मौत हो गई है जबकि एक अन्य छात्र हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया है. घटना आईआईटी दिल्ली के गेट नंबर एक के सामने देर रात की बताई जा रही है. हादसे के बाद चालक घटनास्थल से थोड़ी दूरी पर कार छोड़कर फरार हो गया जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया है.

आईआईटी दिल्ली के गेट नंबर एक के सामने हुआ हादसा (प्रतीकात्मक तस्वीर) आईआईटी दिल्ली के गेट नंबर एक के सामने हुआ हादसा (प्रतीकात्मक तस्वीर)
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 18 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 2:44 PM IST

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) से पीएचडी कर रहे दो छात्रों को एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी. तेज रफ्तार कार के धक्के से दोनों छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल छात्रों को आनन-फानन में उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां एक छात्र की मौत हो गई जबकि दूसरे छात्र का उपचार चल रहा है. घटना किशनगढ़ थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात करीब 11.15 बजे की है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक आईआईटी दिल्ली के दो छात्र अशरफ नवाज खान और अंकुर शुक्ला भोजन करने के लिए बाहर गए हुए थे. रात के भोजन के बाद दोनों सड़क पार कर रहे थे कि आईआईटी दिल्ली के गेट नंबर एक के सामने तेज रफ्तार कार की चपेट में आ गए. तेज रफ्तार कार के धक्के से घायल दोनों छात्रों को आसपास मौजूद लोगों ने आनन-फानन में उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया.

बताया जाता है कि सफदरजंग अस्पताल में उपचार के दौरान 30 साल के अशरफ नवाज खान ने दम तोड़ दिया. वहीं, 29 साल के अंकुर शुक्ला का उपचार चल रहा है. अंकुर शुक्ला को उपचार के लिए दिल्ली के ही साकेत स्थित मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. बताया जाता है कि अंकुर के पैर में फ्रैक्चर है. साकेत हॉस्पिटल के डॉक्टर्स घायल छात्र का उपचार कर रहे हैं.

Advertisement

अशरफ नवाज और अंकुर शुक्ला आईआईटी दिल्ली के ठीक सामने स्थित SDA मार्केट में स्थित एक रेस्टोरेंट में डिनर करने गए थे. डिनर करके लौटते समय जब दोनों सड़क पार कर रहे थे. हादसे के बाद कार का चालक घटनास्थल से कुछ दूर आगे जाकर वाहन छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है.

दिल्ली पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है. दिल्ली पुलिस कार चालक का पता लगाने में जुटी है. गौरतलब है कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के दिल्ली और आसपास के शहरों में तेज रफ्तार के कारण सड़क हादसों में इजाफा हुआ है. दिल्ली के कंझावला कांड को लोग भूल भी नहीं पाए थे जिसमें स्कूटी को धक्का मारने के बाद कार सवार युवकों ने युवती को कई किलोमीटर तक घसीटा था. ग्रेटर नोएडा में भी एक तेज रफ्तार कार ने तीन छात्राओं को धक्का मार दिया था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement