Advertisement

'कोरोना की तीसरी लहर में और बिगड़ सकते हैं हालात', IIT दिल्ली ने किया आगाह

आईआईटी दिल्ली का कहना है कि कोरोना की तीसरी लहर के दौरान दिल्ली में मरीजों की संख्या में 60 फीसदी तक बढ़ोतरी हो सकती है. ऐसे में राजधानी में रोजाना 45,000 से भी ज्यादा मामलों का अनुमान लगाया जा रहा है.

आईआईटी दिल्ली (फाइल फोटो) आईआईटी दिल्ली (फाइल फोटो)
कुमार कुणाल/स्नेहा मोरदानी
  • नई दिल्ली,
  • 30 मई 2021,
  • अपडेटेड 12:25 AM IST
  • 'तीसरी लहर में मरीजों की संख्या में 60% की बढ़ोतरी की संभावना'
  • 'ऑक्सीजन व्यवस्था के सुधार पर अभी से देना होगा ध्यान'
  • दिल्ली में इन्फ्रास्ट्रक्चर को सुधारना सबसे जरुरीः IIT दिल्ली

दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में ब्रेक लगता हुआ दिखाई दे रहा है. कोरोना के गिरते आंकड़ों को देखते हुए माना जा रहा है कि राजधानी में हालात सुधरने लगे हैं. शनिवार को यहां बीते 24 घंटे में 956 नए मामले सामने आए. लंबे समय बाद एक हजार के अंदर सिमटते आंकड़े, जाहिर है राहत भरे ही माने जा रहे हैं. इसी बीच आईआईटी दिल्ली ने एक रिपोर्ट जारी की है, जिसमें उन्होंने साफ तौर पर चेताया गया है कि राजधानी को अब कोरोना की तीसरी लहर के लिए तैयार रहना होगा.

Advertisement

आईआईटी दिल्ली का कहना है कि तीसरी लहर के दौरान दिल्ली में मरीजों की संख्या में 60 फीसदी तक बढ़ोतरी हो सकती है. ऐसे में दिल्ली में रोजाना 45,000 से भी ज्यादा मामलों का अनुमान लगाया जा रहा है. इस स्थिति में आईआईटी ने अस्पतालों में पड़ने वाली ऑक्सीजन की जरुरत पर भी ध्यान आकर्षित किया है. 

आईआईटी का कहना है कि दिल्ली को कोरोना की तीसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन की भारी जरुरत पड़ सकती है. ऐसे में संस्थान ने आगाह किया है कि राजधानी में ऑक्सीजन इन्फ्रास्ट्रक्चर को सुधारना सबसे जरुरी है. इससे महामारी के दौरान ऑक्सीजन सप्लाई में मदद मिलेगी.

बुनियादी ढांचे को सुधारने का काम

जानकारी के मुताबिक आईआईटी दिल्ली, केजरीवाल सरकार के साथ राज्य में ऑक्सीजन के बुनियादी ढांचे और सप्लाई चेन मैनजेमेंट को बेहतर बनाने पर काम कर रही है. IIT दिल्ली के विशेषज्ञों और दिल्ली सरकार के अधिकारियों की एक संयुक्त टीम ऑक्सीजन से जुड़ी मुश्किलों और कोरोना के खिलाफ लड़ने के लिए राज्य को मजबूत करने की ओर अग्रसर है. शुक्रवार को इस संयुक्त टीम ने दिल्ली हाई कोर्ट को एक रिपोर्ट भी सौंपी है. 

Advertisement

इसे भी क्लिक करें --- वियतनाम में मिला UK-इंडिया में पाए गए कोरोना वेरिएंट का हायब्रिड, हवा में तेजी से पसार रहा पांव

आईआईटी दिल्ली की तरफ से प्रोफेसर संजय धीर ने कोर्ट से कहा कि हम पूरी कोशिश में हैं कि कैसे दिल्ली सरकार की ऑक्सीजन सम्बंधित मामलों में मदद कर सकें और यह तय कर सकें की राज्य में किसी भी मरीज की ऑक्सीजन की कमी से मौत ना हो.

31 मई से अनलॉक की प्रक्रिया की शुरुआत

दिल्ली में कोरोना के मामलों में तेजी से गिरावट आ रही है, लेकिन अभी एहतियात बरती जा रही है. राजधानी में लॉकडाउन अब 7 जून सुबह 5 बजे तक के लिए बढ़ा दिया गया है, लेकिन दिल्ली में 31 मई से अनलॉक की प्रक्रिया की शुरुआत के तहत दो तरह की छूट दी गई है.

नियम और शर्तें

बता दें कि दिल्ली सरकार की ओर से शुक्रवार को जारी आदेश के मुताबिक अनलॉक की प्रक्रिया के तहत इंडस्ट्रियल एरिया में चार दिवारी या परिसर में मैन्युफैक्चरिंग और प्रोडक्शन यूनिट को चलाने की इजाजत होगी. साथ ही वर्क साइट्स के भीतर कंस्ट्रक्शन एक्टिविटी की जा सकेगी. दिल्ली सरकार ने औपचारिक आदेश जारी करते हुए दो तरह के कामों को छूट दी है. हालांकि इसके लिए नियम और शर्तें भी रखी गई हैं.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement