Advertisement

Monsoon Update: मॉनसून पकड़ने वाला है स्पीड, समय से 3 दिन पहले दिल्ली में देगा दस्तक!

मौसस विभाग के मुताबिक, अब मॉनसून ने अपनी सुपर फास्ट स्पीड पकड़ ली है और उम्मीद है कि अगले कुछ दिनों में देश के तमाम इलाकों में मॉनसून की अच्छी खासी एक्टिविटी देखी जाएगी.

Delhi monsoon update (Photo-PTI) Delhi monsoon update (Photo-PTI)
कुमार कुणाल
  • नई दिल्ली,
  • 24 जून 2023,
  • अपडेटेड 11:21 AM IST

देशभर में मौसम को लेकर किसी का इंतजार सबसे ज्यादा होता है तो वह है मॉनसून की बारिश. इस बार मॉनसून ने देशभर को काफी इंतजार करवाया है. पहले तो केरल में 1 हफ्ते से ज्यादा देरी से पहुंचा और उसके बाद साइक्लोन बिपरजॉय की वजह से मॉनसून की बढ़त में जरूरत से ज्यादा ही विघ्न पड़ गया. इस बीच देश के ज्यादातर हिस्सों में न सिर्फ बारिश काफी कम हुई बल्कि भयंकर हीटवेव भी देखने को मिली. लेकिन अब मॉनसून ने अपनी सुपर फास्ट स्पीड पकड़ ली है और उम्मीद है कि अगले कुछ दिनों में देश के तमाम इलाकों में मॉनसून की अच्छी खासी एक्टिविटी देखी जाएगी.

Advertisement

MJO ने बढ़ाई मॉनसून की स्पीड

मॉनसून में बाधक सिर्फ चक्रवात ही नहीं रहा बल्कि उसके साथ-साथ मौसम की एक परिस्थिति एल नीनो ने भी मॉनसून के खराब होने की चिंता बढ़ा दी. आमतौर पर जिस साल में एल नीनो का प्रभाव देखा जाता है, उस साल देश में सूखा पड़ता है और साल 2023 एल नीनो के प्रभाव वाला साल है. लेकिन राहत की बात यह है कि एल नीनो को न्यूट्रल करने के लिए एक एक दूसरी परिस्थिति दिखाई दे रही है, जिसको एमजो (MJO) कहा जाता है. जहां पश्चिमी तट पर एल नीनो और चक्रवात की वजह से मॉनसून की परिस्थितियां प्रतिकूल रही, वहीं पूरब की तरफ से एक कम दबाव का क्षेत्र और नए फैक्टर MJO ने मॉनसून को बढ़ाने में बड़ी भूमिका निभाई.

समय से पहले दिल्ली में दस्तक देगा मॉनसून!

Advertisement

नई परिस्थितियों की वजह से पूर्वी और मध्य भारत में तो मॉनसून की गतिविधियां काफी तेज हो ही जाएंगी, साथ ही साथ इसकी वजह से मॉनसून की बारिश दिल्ली समेत उत्तर भारत तक भी पहुंच जाएगी. देश के पूर्वी हिस्से से चलने वाला यह नया सिस्टम पश्चिम तक पहुंचेगा और मुंबई समेत गुजरात में भी मॉनसून को एक्टिव कर देगा. उम्मीद यह जताई जा रही है कि नए सिस्टम की वजह से दिल्ली में अगले हफ्ते के शुरुआत में ही मॉनसून दस्तक दे देगा और जून खत्म होते-होते लगभग पूरे भारत में मॉनसून पहुंच जाएगा. बता दें कि दिल्ली में सामान्यतौर पर 30 जून को मॉनसून दस्तक देता है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement