Advertisement

दिल्ली में कल फिर बारिश की संभावना लेकिन कम नहीं होगी गर्मी, जानिए क्यों नहीं घट रहा तापमान

IMD की मानें तो देश की राजधानी नई दिल्ली में तापमान एक बारिश फिर मौसम बदलने वाला है. नई दिल्ली में कल, 16 मई को हल्की बारिश देखने को मिल सकती है. हालांकि, बारिश के बाद भी तापमान में गिरावट देखने को नहीं मिलेगी. दिल्ली का अधिकतम तापमान 42 दर्ज किया जा सकता है.

Delhi Weather Update (Representational Image) Delhi Weather Update (Representational Image)
कुमार कुणाल
  • नई दिल्ली,
  • 15 मई 2023,
  • अपडेटेड 2:22 PM IST

उत्तर भारत के राज्यों में भीषण गर्मी का कहर जारी है. दिल्ली समेत उत्तर भारत के तमाम राज्यों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री से अधिक दर्ज किया जा रहा है. हालांकि, IMD की मानें तो देश की राजधानी नई दिल्ली में मौसम एक बार फिर बदलने वाला है. मौसम विभाग ने नई दिल्ली में बारिश की बात कही है, लेकिन बारिश के बीच भी दिल्लीवालों को 42 डिग्री वाले टॉर्चर से राहत नहीं मिलेगी. 

Advertisement

दिल्ली में कब होगी बारिश?
मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में कल यानी 16 मई को हल्की बारिश या बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है. वहीं, अगर तापमान की बात करें तो न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 41 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, 17 मई को दिल्ली में आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे. साथ ही अधिकतम तापमान 42 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. 18 मई को नई दिल्ली में गरज के साथ बारिश देखने को मिलेगी. 18 मई को अधिकतम तापमान 40 डिग्री दर्ज किया जाएगा. 

पूरे हफ्ते दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम?

Delhi Weather Update

बारिश के बीच भी क्यों तापमान में नहीं आएगी कमी? 
आमतौर पर जब बारिश होती है तो तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की जाती है, लेकिन नई दिल्ली में बारिश के बीच भी तापमान में कमी दर्ज नहीं की जाएगी. मौसम विभाग ने जानकारी दी कि बारिश के बीच भी तापमान में गिरावट न होना और गर्मी होने के पीछे उत्तर-पश्चिम से आ रही हवाएं जिम्मेदार हैं. राजस्थान से आने वाली हवाएं गर्मी लेकर आ रही हैं. वहीं, अगर बारिश की बात करें तो एक बहुत कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के कारण बादल बन रहे हैं और हल्की बारिश हो रही है. यही वजह है कि बारिश के बाद भी दिल्ली में गर्मी से राहत नहीं मिलेगी. 

Advertisement

एनसीआर में होगी बारिश? 
नई दिल्ली में कल हल्की बारिश देखने को मिल सकती है, लेकिन अगर एनसीआर की बात करें तो इन इलाकों में बारिश की गतिविधियां देखने को नहीं मिलेंगी. गाजियाबाद की बात करें तो कल यहां न्यूनतम तापमान 25 डिग्री और अधिकतम तापमान 43 डिग्री दर्ज किया जा सकता है.  वहीं, कल गाजियाबाद में आसमान साफ रहेगा. गाजियाबाद में अगले कुछ दिनों तक तापमान 42 से 43 डिग्री के बीच ही दर्ज किया जाएगा. 

नोएडा: नोएडा में भी बारिश की गतिविधियां देखने को नहीं मिलेंगी. मौसम विभाग की मानें तो कल नोएडा में भी अधिकतम तापमान 43 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, कल नोएडा में आंशिकतौर पर बादल छाए रह सकते हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, नोएडा में भी अगले कुछ दिनों तक अधिकतम तापमान 42 से 43 डिग्री तक दर्ज किया जाएगा. 

गुरुग्राम: मौसम विभाग की मानें तो कल गुरुग्राम में गरज के साथ एक या दो बार बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं. कल गुरुग्राम में अधिकतम तापमान 39 डिग्री दर्ज किया जाएगा. 17 मई को गुरुग्राम में बादलों का डेरा रहेगा. वहीं, अधिकतम तापमान 39 डिग्री दर्ज किया जाएगा. 18 मई को गुरुग्राम में गरज के साथ बारिश देखने को मिलेगी. वहीं, अधिकतम तापमान 38 डिग्री दर्ज किया जाएगा. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement