Advertisement

Delhi Weather: बारिश और तूफान... दिल्ली-NCR के लिए मौसम विभाग ने जारी किया 3 दिन का अलर्ट

दिल्ली-एनसीआर में अभी बारिश का दौर जारी रह सकता है. राष्ट्रीय राजधानी और आस-पास के इलाकों में 30 और 31 मार्च को बादल छाए रहने के बीच गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है. आइए जानते हैं दिल्ली-एनसीआर के मौसम पर IMD का लेटेस्ट अपडेट.

Delhi-NCR Weather Forecast (File Photo) Delhi-NCR Weather Forecast (File Photo)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 11:47 AM IST

दिल्ली और इसके आस-पास के इलाकों में एक बार फिर गरज के साथ बारिश का दौर शुरू हो चुका है. राष्ट्रीय राजधानी में कल यानी 29 मार्च की शाम को दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने करवट ली और तेज हवाओं के बीच बादलों की गर्जना के साथ बारिश हुई. बता दें कि मार्च के महीने की शुरुआत बारिश के साथ हुई और इसका अंत भी बारिश के साथ ही होने की संभावना है. आइये जानते हैं दिल्ली और इसके आसापास के इलाकों के लिए क्या है मौसम विभाग का अपडेट.

Advertisement

दिल्ली में 3 दिन ओले-बारिश की संभावना

मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, आज और कल यानी 30 और 31 मार्च को आसमान में बादल छाए रहेंगे. साथ ही गरज के साथ हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है. 31 मार्च की शाम को कुछ इलाकों में ओलावृष्टि और तेज बारिश होने की उम्मीद है. सिस्टम के अवशेष 01 अप्रैल को भी छिटपुट बौछार छोड़ सकते हैं.

दिल्ली के बारिश की संभावना

Delhi weather update

तापमान की बात करें तो मौसम विभाग के मुताबिक, आज न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. कल यानी 31 मार्च को अधिकतम तापमान में गिरावट की संभावना है. जो 28 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. लेकिन इन दो दिन तेज हवाओं और बादल की गर्जना के साथ बारिश की संभावना बनी हुई है.

Advertisement

नोएडा-गाजियाबाद में धूलभरी आंधी के साथ बारिश

दिल्ली से सटे नोएडा का मौसम भी अगले कुछ दिन तक सुहाना बना रहेगा. आज नोएडा में आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ बारिश या गरज के साथ छींटे या धूल भरी आंधी की संभावना है. वहीं, 31 मार्च को आमतौर पर आसमान में बादल छाए रहेंगे और एक या दो बार बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं. 1 अप्रैल को भी आमतौर पर बादल छाए रहने के साथ धूल भरी आंधी चलने एवं हल्की बारिश होने की संभावना है. गाजियाबाद में अगले 3 तीन ऐसा ही मौसम बना रहेगा.

Ghaziabad weather update

गुरुग्राम में भी बारिश का अलर्ट

दिल्ली की सीमा से लगे गुरुग्राम के मौसम में भी नर्मी बनी हुई है. यहां आज आमतौर पर आसमान में बादल छाए रहेंगे और एक या दो बार बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं. 1 अप्रैल तक यहां ऐसा ही मौसम बना रहेगा. इन दिनों अधितकम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज हो सकता है.

मार्च में क्यों हो रही बारिश?

बता दें कि कल शाम (29 मार्च) पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय की ओर बढ़ा है. प्रेरित चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र सीमा के पार पश्चिम राजस्थान की ओर बढ़ रहा है. दोनों प्रणालियां राजस्थान में मौसम की गतिविधि शुरू करने और पूर्व की ओर बढ़ने के लिए मिलकर काम करेंगी. इन प्रणालियों की धुरी के पीछे एक ऊपरी वायु द्रोणिका अनुकूल रूप से स्थित हो रही है. यह वह है, जो लंबे गरज वाले बादलों, बिजली, तेज हवाओं और ओलावृष्टि को ट्रिगर करने की संभावना है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement