Advertisement

70 KM की रफ्तार से हवाएं और तेज बारिश! दिल्ली में अगले 5 दिनों के मौसम पर आया ये अपडेट

Delhi Rains: नई दिल्ली में आज यानी शुक्रवार की सुबह अचानक मौसम बदल गया. यहां सुबह-सुबह तेज हवाओं के साथ बारिश की गतिविधियां देखने को मिलीं. मौसम विभाग ने दिल्ली में अगले पांच दिनों तक मध्यम से हल्की बारिश की बात कही है.

Delhi Rains (Representational Image) Delhi Rains (Representational Image)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 1:30 PM IST

देश की राजधानी नई दिल्ली में मौसम ने करवट ली है. आज यानी शुक्रवार की सुबह दिल्ली और आसपास के इलाकों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश की गतिविधियां देखने को मिलीं. मौसम विभाग की मानें तो आनेवाले कुछ दिनों तक देश की राजधानी में मौसम का यही मिजाज देखने को मिलेगा. आज सुबह दिल्ली-एनसीआर में 50 से 70 प्रति किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलीं. सुबह-सुबह अचानक हुई इस बारिश के चलते दिल्ली के निचले इलाकों में पानी भर गया.

Advertisement

दिल्ली-NCR में बदला मौसम

मौसम विभाग का पूर्वानुमान लगाने वाली एजेंसी, स्काईमेट के मुताबिक, दिल्ली में पिछले दो दिनों से कोई बारिश नहीं हुई है और इसके साथ ही अधिकतम और न्यूनतम तापमान भी सामान्य स्तर से 2-3 डिग्री ऊपर चल रहा. अब, गहरे निम्न दबाव के क्षेत्र के साथ हवा का पैटर्न पहले से ही बदल रहा है. इसका असर निचले स्तर पर दिल्ली तक भी देखा जा सकता है. मॉनसून ट्रफ अपनी सामान्य स्थिति से दक्षिण की ओर चल रही है. इन कारणों से दिल्ली और एनसीआर में अगले 4-5 दिनों तक बारिश की संभावना बनी हुई है.

बारिश ज़्यादातर हल्की होगी और एक दो हिस्सों में मध्यम बारिश हो सकती है. आज और कल अधिक बारिश देखने को मिल सकती है क्योंकि यह सिस्टम दिल्ली के करीब आ गया है. वहीं वीकेंड तक हल्की बारिश के लिए भी परिस्थितियाँ अनुकूल बनी हुई हैं.

Advertisement

शनिवार-रविवार को कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में आनेवाले दिनों में तेज हवाओं और बारिश की गतिविधियां जारी रह सकती हैं. मौसम विभाग की मानें तो कल यानी शनिवार को भी नई दिल्ली में तेज हवाओं के साथ मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है. वहीं, अगर तापमान की बात करें तो न्यूनतम तापमान 25 और अधिकतम तापमान 32 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. रविवार को नई दिल्ली में न्यूनतम तापमान 25 और अधिकतम तापमान 33 डिग्री रहेगा. इसी के साथ, नई दिल्ली के इलाकों में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है. 

सोमवार और मंगलवार को नई दिल्ली में हल्की बारिश या बूंदाबांदी की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं. वहीं, अगर तापमान की बात करें तो नई दिल्ली में इन दो दिनों में अधिकतम तापमान 33 से 34 डिग्री रहेगा. वहीं, बुधवार को नई दिल्ली में गरज के साथ तेज बारिश का अलर्ट है. वहीं, बुधवार को न्यूनतम तापमान 26 और अधिकतम तापमान 35 डिग्री रहेगा. 

एक्टिव हुआ वेस्टर्न डिस्टरबेंस
मौसम में आई अचानक तब्दीली का कारण वेस्टर्न डिस्टरबेंस यानी पश्चिम विशोभ है, जो इस समय नॉर्थ इंडिया में सक्रिय हुआ है. इसके कारण उत्तर भारत के कई राज्य खासतौर पर उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली-एनसीआर में अगले दो दिन तक बारिश और तेज हवाएं चलेंगी. वहीं, इसके बाद मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों बूंदाबांदी होगी. हालांकि इसका असर तापमान पर ज्यादा नहीं होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement