
IMD Weather Update, Mausam Ka Haal: उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों से ठंड की वापसी हो गई है. हालांकि, कुछ राज्यों में सुबह और शाम के वक्त सर्द हवाओं का एहसास हो रहा है.देश की राजधानी नई दिल्ली में भी सुबह और शाम के वक्त लोगों को ठंड का एहसास हो रहा है. मौसम विभाग की मानें तो आज यानी गुरुवार को नई दिल्ली में मार्च महीने का सबसे ठंडा दिन दर्ज किया गया. वहीं, न्यूनतम तापमान 8.8 दर्ज किया गया जो औसत से पांच डिग्री नीचे है.
25 डिग्री दर्ज किया जा सकता है अधिकतम तापमान
मौसम विभाग की मानें तो आज यानी 07 मार्च को देश की राजधानी नई दिल्ली में आसमान में आंशिकतौर पर बादल छाए रहेंगे.वहीं, अधिकतम तापमान 25 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. आईएमडी की मानें तो पिछले 12 सालों में, दिल्ली में मार्च के पहले सप्ताह में न्यूनतम तापमान 10 से 18 डिग्री के बीच रहा है. मौसम विभाग की मानें तो आनेवाले दिनों में नई दिल्ली में न्यूनतम तापमान और अधिकतम तापमान में बढ़त देखने को मिल सकती है.
179 दर्ज किया गया AQI
वहीं, राजधानी नई दिल्ली में प्रदूषण की बात करें तो आज सुबह नौ बजे के करीब वायु गुणवत्ता सूचकांक 179 दर्ज किया गया. वहीं, सुबह 11 बजे के करीब मुंडका में एक्यूआई 295 दर्ज किया गया. पंजाबी बाद में AQI 198 दर्ज किया गया. आनंद विहार में AQI 197 दर्ज किया गया. आरके पुरम में वायु गुणवत्ता सूचकांक 183 दर्ज किया गया.
बता दें कि शून्य और 50 के बीच एक AQI को 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 और 500 के बीच 'गंभीर' माना जाता है. 500 से ऊपर कुछ भी 'गंभीर प्लस' में माना जाता है.