Advertisement

दिल्ली आजतक की खबर का असर: कनॉट प्लेस के अवैध निर्माण पर NDMC ने की कार्रवाई

दिल्ली आजतक द्वारा खबर दिखाने के बाद एनडीएमसी नींद से जाग गई और दिल्ली के कनॉट प्लेस की 19 प्रॉपर्टीज के खिलाफ कार्रवाई की गई है.

कनॉट प्लेस में कार्रवाई कनॉट प्लेस में कार्रवाई
अंकित यादव
  • नई दिल्ली,
  • 06 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 6:31 AM IST

बीते दिनों दिल्ली आजतक ने आपको खबर दिखाई थी कि कैसे 6 महीने से अपने ही डेमोलिशन के ऑर्डर पर एनडीएमसी कार्रवाई नहीं कर रही थी. खबर दिखाने के बाद एनडीएमसी नींद से जाग गई और दिल्ली के कनॉट प्लेस की 19 प्रॉपर्टीज के खिलाफ कार्रवाई की गई है.

दिल्ली आजतक की खबर पर नई दिल्ली नगरपालिका परिषद यानी एनडीएमसी ने कार्रवाई की है, शुक्रवार सुबह एनडीएमसी की एंटी एनक्रोचमेंट टीम कनॉट प्लेस पहुंची और अवैध रूप से किए गए अतिक्रमण को हटाया गया.

Advertisement

यहां पढ़ें दिल्ली आजतक तक की वह खबर, जिसका हुआ है असर 

टीम ने 19 ऐसी प्रॉपर्टीज पर कार्रवाई की है जिनके खिलाफ बहुत पहले ही अवैध निर्माण और अतिक्रमण करने का नोटिस निकाला जा चुका था. लेकिन बीते 6 महीने से इस नोटिस पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही थी लेकिन खबर दिखाने के बाद  NDMC नींद से जाग गई, और इन 19 प्रॉपर्टी के अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया.

मशहूर रेस्टोरेंट से लेकर बार और क्लब तक

कनॉट प्लेस में जिन प्रॉपर्टी पर कार्रवाई की गई है उनमें मशहूर रेस्टोरेंट्स, हाई क्लास बार और महंगे क्लब है, दरअसल मुंबई में हुई आग की घटना के बाद से दिल्ली के लिए यह सबक और भी बड़ा हो जाता है क्योंकि यहां भी ऐसे तमाम रेस्टोरेंट बार और पब है जहां पर सुरक्षा के इंतजाम नाकाफी हैं.

Advertisement

हेरिटेज बिल्डिंग है कनॉट प्लेस, नीचे से निकलती है मेट्रो

दिल्ली की कनॉट प्लेस बिल्डिंग 70 साल से ज्यादा पुरानी है और यह हेरिटेज बिल्डिंग है. बेहद खूबसूरत यह पूरी बिल्डिंग सामान्य ईंट और चूने से बनी हुई है ऐसे में इसकी छत पर निर्माण करना पूरी तरह से गैर कानूनी है. बीते दिनों अवैध निर्माण की वजह से एक दुकान की छत ढह तक गई थी, उसके बाद कनॉट प्लेस में छतों पर निर्माण कर चुकी तमाम दुकानें एनडीएमसी की रडार पर आ गई थीं. हालांकि मई में डेमोलिशन ऑर्डर निकालने के बावजूद एनडीएमसी ने इस पर कार्रवाई नहीं की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement