Advertisement

BJP-AAP की लड़ाई में नहीं बनी महत्वपूर्ण कमेटियां: माकन

कांग्रेस पार्टी ने आरोप लगाया है कि बीजेपी और आम आदमी पार्टी की मिलीभगत के चलते अब तक कमेटियां नियुक्त नहीं हुई है.

कांग्रेस नेता अजय माकन अपने साथियों के साथ कांग्रेस नेता अजय माकन अपने साथियों के साथ
मणिदीप शर्मा
  • नई दिल्ली ,
  • 17 जून 2017,
  • अपडेटेड 3:13 AM IST

दिल्ली में मॉनसून का सीजन पास आ रहा है. ऐसे में दिल्ली सरकार और एमसीडी की जिम्मेदारी बढ़ जाती है. मानसून सीजन के मद्देनजर दिल्ली नगर निगम स्वास्थ्य के लिहाज से कई कमेटियां बनाता है ताकि कार्य सुचारु रूप से चल सके.

हालांकि कांग्रेस पार्टी ने आरोप लगाया है कि बीजेपी और आम आदमी पार्टी की मिलीभगत के चलते अब तक कमेटियां नियुक्त नहीं हुई है.

Advertisement

कांग्रेस दिल्ली अध्यक्ष अजय माकन ने कहा कि आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार और भाजपा शासित निगम सरकारों की आपसी लड़ाई में निगम की महत्वपूर्ण कमेटियां जैसे सार्वजनिक स्वास्थ्य, मलेरिया और बाढ़ की रोकथाम, शिक्षा, ग्रामीण क्षेत्र की कमेटी, महिला कल्याण, वर्क्स कमेटी, नियुक्ति कमेटी आदि कमेटियां निगम में सरकार बनने के 2 महीने के बाद भी नही बनाई गई हैं.

मलेरिया और बाढ़ की रोकथाम की कमेटी न बनने के कारण दिल्ली की जनता को प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी डेंगू जैसी बीमारियों का सामना करना पड़ सकता है. क्योंकि बारिश का मौसम शुरु होने वाला है.

बता दें कि प्रत्येक निगम में इस तरह की 30-30 कमेटियां बनाई जाती है. उन्होंने कहा कि यह इतिहास में पहली बार हुआ है कि सरकार बनने के 2 महीने के बाद भी निगम की कोई बैठक नही हुई है, क्योंकि अभी तक निगम की कमेटियां नहीं बनाई गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement