Advertisement

प्रदूषण रोकने के लिए इलेक्ट्रिक तंदूर और PNG पर सब्सिडी देगी केजरीवाल सरकार

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए दिल्ली की केजरीवाल सरकार की कैबिनेट ने कुछ अहम फैसले किए हैं, जिसमें रेस्तरां और ढाबों में इलेक्ट्रिक तंदूर और उद्योगों को पीएनजी के इस्तेमाल पर सब्सिडी दी जाएगी.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
विवेक पाठक/पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 04 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 7:11 PM IST

दिल्ली सरकार रेस्तरां और ढाबों में कोयले वाले तंदूर की जगह इलेक्ट्रिक तंदूर को बढ़ावा देगी. सरकार ने इलेक्ट्रिक तंदूर लगाने वालों को पांच हजार रुपये तक की आर्थिक मदद देने का फैसला किया है. इसके साथ ही उद्योगों में पीएनजी का इस्तेमाल करने वालों को 50 हजार से एक लाख रुपये तक की आर्थिक सहायता देगी.

पर्यावरण में सुधार के लिए लगातार प्रयासरत दिल्ली सरकार की कैबिनेट ने मंगलवार को महत्वपूर्ण निर्णय लिए. दिल्ली सरकार ने तय किया कि कोयले वाले तंदूर की जगह इलेक्ट्रिक तंदूर इस्तेमाल करने वालों को सब्सिडी देगी. यह सब्सिडी इलेक्ट्रिक तंदूर की आधी कीमत या अधिक्तम पांच हजार रुपये होगी. दिल्ली सरकार के सूत्रों की माने तो ऐसे लगभग 9 हजार रेस्तरां एवं ढाबों की जानकारी दिल्ली सरकार के पास है. इस फैसले का प्रमुख कारण तंदूर में कोयला जलाने से होने वाले प्रदूषण को रोकना है.

Advertisement

कैबिनेट के फैसले की जानकारी देते हुए दिल्ली सरकार में खाद्य आपूर्ती और पर्यवरण मंत्री इमरान हुसैन ने ट्वीट कर लिखा कि, प्रदूषण के खिलाफ लड़ाई के लिए दिल्ली कैबिनेट ने आज स्वीकृति दी है:

1. कोयला तंदूर की जगह गैस और इलेक्ट्रिक तंदूर के इस्तेमाल सब्सिडी

2. उद्योगों द्वारा पीएनजी के इस्तेमाल पर प्रोत्साहन राशि

अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया को समर्थन के लिए शुक्रिया.

दिल्ली सरकार ने यह तय किया है कि वह इंडस्ट्री में पीएनजी को बढ़ावा देगी. मंगलवार को कैबिनेट बैठक में यह निर्णय लिया गया कि इंडस्ट्री में पीएनजी इस्तेमाल करने वालों को दिल्ली सरकार की तरफ से सब्सिडी दी जाएगी. छोटी इंडस्ट्री को यह मदद 50 हजार रुपये एवं बड़ी इंडस्ट्री को यह मदद एक लाख रुपये तक की होगी. सरकार का मानना है कि इन दोनों फैसलों से दिल्ली के प्रदूषण को कम करने में मदद मिलेगी.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement