
नोएडा और दिल्ली के बीच पड़ने वाले चिल्ला बॉर्डर पर एक अजीबो-गरीब मामला देखने को मिला. यहां लगी पुलिस की बैरिकेडिंग पर एक युवक ने बाइक चढ़ा दी. इस बाइक पर दो लोग सवार थे. घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई. मौके पर तैनात पुलिस दौड़ती हुई युवकों के पास पहुंची.
पुलिस ने युवकों से पूछा कि आखिर इतनी तेजी में वो कहां जा रहे थे. इस दौरान युवकों ने बताया कि वो वोट डालने के लिए दिल्ली जा रहे थे. वोट डालने की जल्दबाजी में तेज रफ्तार में बाइक चला रहे थे. इस दौरान बाइक अनियंत्रित हो गई और बैरिकेडिंग पर चढ़ गई.
यहां देखिए वीडियो...
हालांकि, गनीमत रही कि दोनों युवकों को कोई गंभीर चोट नहीं आई. पुलिस ने बताया कि दोनों युवक नोएडा की तरफ से आ रहे थे और दिल्ली में वोट डालने के लिए जा रहे थे. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से बाइक को बैरिकेडिंग से नीचे उतरवाया.
इस घटना का वीडियो भी सामने आया है. इसमें देखा जा सकता है कि काली रंग की टीवीएस अपाचे बाइक बैरिकेडिंग पर चढ़ी हुई है. एक शख्स उसके नीचे उतारने की कोशिश कर रहा है. इस दौरान पुलिसकर्मी उससे कहता है कि लग जाएगी भाई चोट. फिर एक अन्य पुलिसकर्मी बाइक को नीचे उतारने में मदद करता है.
दिल्ली की सभी 7 लोकसभा सीटों के लिए हो रही वोटिंग
बताते चलें कि दिल्ली की सभी सात लोकसभा सीटों के लिए आज 25 जून को वोट डाले जा रहे हैं. वोटिंग सुबह सात बजे से शुरू हो गई है और शाम 6 बजे तक जारी रहेगी. इस चरण में कई दिग्गज उम्मीदवारों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. आम आदमी पार्टी और कांग्रेस यह चुनाव गठबंधन के तहत लड़ रही हैं, जिसमें 4 सीटों पर आप और तीन सीटों पर कांग्रेस लड़ रही है.
AAP ने पूर्वी दिल्ली सीट से कुलदीप कुमार, पश्चिमी दिल्ली से महाबल मिश्रा, नई दिल्ली से सोमनाथ भारती और दक्षिणी दिल्ली से सही राम पहलवान को मैदान में उतारा है. कांग्रेस ने चांदनी चौक से जेपी अग्रवाल, उत्तर पूर्वी दिल्ली से कन्हैया कुमार और उत्तर पश्चिम दिल्ली सीट से उदित राज को मैदान में उतारा है.
भाजपा ने चुनाव में इन उम्मीदवारों पर लगाया है दांव
वहीं, भाजपा ने उत्तर पूर्वी दिल्ली से मनोज तिवारी, दक्षिणी दिल्ली से रामवीर सिंह बिधूड़ी, नई दिल्ली से बांसुरी स्वराज, पूर्वी दिल्ली से हर्षदीप मल्होत्रा, उत्तर पश्चिमी दिल्ली से योगेन्द्र चंदोलिया, चांदनी चौक से प्रवीण खंडेलवाल और पश्चिमी दिल्ली से कमलजीत सहरावत को टिकट दिया है.