
दिल्ली में आग लगने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. अब दिल्ली के झंडेवालान साइकिल बाजार में भीषण आग लग गई है. जानकारी के मुताबिक वीडियोकॉन टावर के पास शॉप नंबर 39 ए के गोदाम में दोपहर करीब 2 बजे आग लग गई. आग की चेपट में आने से 10 दुकानें जलकर राख हो गई हैं. बहरहाल सूचना मिलते ही दमकल की 20 गाड़ियों को मौके पर भेज दिया गया है.
आरोप: देर से पहुंचीं दमकल की गाड़ियां
वहीं मौके पर मौजूद लोगों का आरोप है कि सूचना के बाद भी दमकल की केवल 6 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. बाकी गाड़ियां काफी देर से आईं, जिससे लोगों का करोड़ों रुपये का नुकसान हो गया है.
आग से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं
दमकलकर्मी आग पर काबू पाने के लिए लगातार कोशिश कर रहे हैं. फिलहाल अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है. वहीं ऐहतियात के तौर पर दुकान के आस-पास के इलाके को खाली करा दिया गया है.
19 मई: मुस्तफाबाद में फैक्ट्री में आग, 1 की मौत
दिल्ली में गुरुवार को बवाना की थिनर फैक्ट्री के बाद मुस्तफाबाद में आग लग गई थी. इस हादसे में 1 व्यक्ति की मौत हो गई है. जबकि 7 लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया था. आग इलेक्ट्रिक आइटम बनाने वाली फैक्ट्री में लगी थी.
18 मई : अशोक विहार के पास Banquet Hall में आग, 1 की मौत
दिल्ली के अशोक विहार इलाके में मंगलवार को एक बैंक्वेट हॉल में आग लग गई थी. हादसे में एक शख्स की मौत हो गई. आग इतनी भीषण थी कि दमकल की 7 गाड़ियों ने उस पर काबू पाया.
17 मई: यात्रियों से भरी क्लस्टर बस आग का गोला बनी
दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके में यात्रियों से भरी एक बस में आग लग गई. मंगलवार सुबह सड़क पर चलते-चलते एक बस आग का गोला बन गई थी. राहत की बात यह रही कि समय रहते सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया. बस रूट नंबर 243 की थी.
15 मई: नरेला में प्लास्टिक फैक्ट्री में आग, हाइड्रा क्रेन से किया कंट्रोल
नरेला में एक प्लास्टिक की फैक्ट्री में आग लग गई है. फायर ब्रिगेड की 27 गाड़ियों से आग बुझाने की कोशिश की गई थी लेकिन हादसा इतना भयावह था कि हाइड्रा क्रेन को घटनास्थल पर भेजा गया था. इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली थी.
13 मई: मुंडका अग्निकांड में 27 लोग जिंदा जले
दिल्ली के मुंडका की इमारत में भीषण आग लगने से 27 लोगों की मौत हो गई है. सभी शव बरामद कर लिए गए हैं लेकिन इसमें से ज्यादातर की शिनाख्त नहीं हो पाई है. अब सभी की डीएनए टेस्ट के जरिए पहचान की जाएगी. इस मामले में बिल्डिंग मालिक और गोदाम मालिक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.