Advertisement

'ये बड़ा कलाकार है...', शिवराज सिंह चौहान ने अरविंद केजरीवाल पर साधा निशाना, 'जाल' में न फंसने का किया आग्रह

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने केजरीवाल की तुलना एक ऐसे शिकारी से की जो अपने शिकार के लिए जाल बिछाता है. उन्होंने लोगों को केजरीवाल के ‘झूठे वादों’ के प्रति आगाह किया. 

शिवराज सिंह चौहान ने दिल्ली में चुनावी सभा को संबोधित किया. शिवराज सिंह चौहान ने दिल्ली में चुनावी सभा को संबोधित किया.
aajtak.in
  • दिल्ली ,
  • 27 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 5:18 PM IST

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आम आदमी पार्टी (आप) प्रमुख अरविंद केजरीवाल के लिए 'शिकारी' और 'नटवरलाल' जैसे शब्दों का इस्तेमाल करते हुए दिल्ली के मतदाताओं को 'मुफ्त में सामान बांटने की उनकी राजनीति के जाल में नहीं फंसने का आग्रह किया.' 

'शीश महल' का मुद्दा उठाते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आप सुप्रीमो ने किसी भी सरकारी लाभ को स्वीकार न करने का वचन देकर अपने लिए एक हवेली बनवाई, जबकि उन्होंने राष्ट्रीय राजधानी के किसानों को केंद्रीय योजनाओं के लाभों से वंचित कर दिया.

Advertisement

मुंडका निर्वाचन क्षेत्र में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने केजरीवाल की तुलना एक ऐसे शिकारी से की जो अपने शिकार के लिए जाल बिछाता है. उन्होंने लोगों को केजरीवाल के ‘झूठे वादों’ के प्रति आगाह किया. 

केंद्रीय मंत्री ने कहा, "'मैं आपसे निवेदन करने आया हूं. इस धोखेबाज के धोखे में फिर से मत आ जाना. ये बड़ा कलाकार है, नटवरलाल है...''

शिकारी की कहानी सुनाते हुए चौहान ने कहा, "केजरीवाल आएगा, दान डालेगा, ये दे दूंगा, वो दूंगा, जाल बिछाएगा. फंसोगे तो नहीं? अब इसके जाल में नहीं फंसना है, इसकी असली सूरत सामने आ गई है.'' और वह तुम्हारे लिये जाल बिछाएगा उनके जाल में मत फंसो, क्योंकि उनका असली चेहरा सामने आ चुका है." 

उन्होंने कहा कि अब दिल्ली को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकसित करना है. दिल्ली के सीएम के रूप में केजरीवाल के प्रदर्शन की आलोचना करते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा, "केजरीवाल ने तो कमाल कर दिया. वाह रे भैया केजरीवाल, तू तो निकला नटवरलाल. दिल्ली को कर दिया बुरा हाल, खुद तो हो गया मालामाल, और जनता रो रही बेहाल." 

Advertisement

शिवराज ने कहा कि आप प्रमुख दावा करते थे कि वह कभी घर नहीं लेंगे, बल्कि अपने लिए "शीश महल" बनवाएंगे. उन्होंने कहा, "जैसे शाहजहां ने अपने लिए ताजमहल बनवाया था, वैसे ही केजरीवाल ने जनता के पैसे से 'शीश महल' बनवाया." पूछा कि केजरीवाल ने जनता का पैसा क्यों बर्बाद किया? 

केंद्रीय मंत्री चौहान ने कहा कि अन्ना हजारे के भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन के तहत भ्रष्टाचार के खिलाफ बोलने वाला व्यक्ति 'सबसे बड़ा भ्रष्ट' निकला. उन्होंने पूछा कि क्या कोई बिना वजह जेल जाता है, उन्होंने केजरीवाल द्वारा दिल्ली आबकारी नीति मामले में जेल में बिताए गए महीनों का जिक्र किया.

भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि केजरीवाल ने शराब नीति बनाई जिसने दिल्ली के लोगों को बर्बाद कर दिया और घोटाले करके पैसा कमाया. उन्होंने दावा किया, "मुझे आश्चर्य है कि दिल्ली के किसानों को केंद्रीय योजनाओं का कोई लाभ नहीं मिल रहा है. केजरीवाल की सरकार ने इस संबंध में कोई प्रस्ताव नहीं भेजा है," उन्होंने वादा किया कि वे उन्हें उनका हक दिलाने में मदद करेंगे क्योंकि वे बिजली और कृषि पार्कों के लिए वाणिज्यिक दरों का भुगतान करते हैं.

शिवराज ने कहा, "जब मैंने आप नेताओं को यह बताकर बेनकाब किया कि किसानों को केंद्रीय योजनाओं का कोई लाभ नहीं मिल रहा है और उन्हें पत्र भी लिखा, तो उन्होंने मुझे गाली देना शुरू कर दिया और यहां तक ​​कि मुझे आतंकवादी भी कह दिया." 

Advertisement

केंद्रीय मंत्री ने अपने भाषण में AAP से पूछा, "आपने दिल्ली के लोगों और किसानों के लिए क्या किया है? मैं आपको आश्वस्त करने आया हूं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केवल भाजपा ही सभी वादों को पूरा करेगी और दिल्ली को बेहतर बनाएगी." 

केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि अगर कोई पार्टी जनकल्याण के लिए काम करती है, तो वह भाजपा है. भाजपा द्वारा अपने सभी वादों को पूरा करने पर जोर देते हुए चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि "सभी अवैध कॉलोनियों को वैध बनाया जाएगा" और इसके लिए प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. 

शिवराज ने कहा, "किसानों को अधिकार दिए जाएंगे. महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए कदम उठाए जाएंगे, दिल्ली में किंडरगार्टन से लेकर स्नातकोत्तर स्तर तक के छात्रों को मुफ्त शिक्षा प्रदान करने की बेहतर व्यवस्था की जाएगी." 

उन्होंने कहा, "केजरीवाल 'नटवरलाल' निकले. उन्होंने दिल्ली को बर्बाद कर दिया, लेकिन खुद अमीर बन गए और लोग दुख में रो रहे हैं." "इसलिए मैं आपसे कहने आया हूं: 'आप-दा' हटाओ, आप को हराओ... दिल्ली के विकास, लोगों और किसानों के कल्याण के लिए भाजपा को वोट दें."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement