Advertisement

छठ पर यमुना के झाग पर सियासत तेज, AAP का झाग कम करने के लिए जहरीले रसायन के इस्तेमाल के आरोपों से इनकार

आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता और दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष सौरभ भारद्वाज का कहना है कि यह बेहद हास्यास्पद है कि यमुना में झाग कम करने के लिए 'जहरीले रसायन' का इस्तेमाल किया जाता है. उन्होंने कहा कि रसायन का मतलब जहर नहीं है. यहां तक कि पानी को साफ करने के लिए इस्तेमाल होने वाली क्लोरीन और फिटकरी भी एक प्रकार का केमिकल ही है.

सौरभ भारद्वाज सौरभ भारद्वाज
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 28 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 4:09 AM IST

छठ का महापर्व शुरू होने जा रहा है, ऐसे में यमुना नदी की सफाई को लेकर शुरू हुए राजनीतिक विवाद पर अब आम आदमी पार्टी ने केमिकल को लेकर दावे किए हैं. दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने बयान जारी कर कहा है कि दिल्ली जल बोर्ड ने छठ पूजा के लिए एक महीने पहले यमुना नदी में झाग और प्रदूषण कम करने की तैयारी शुरू कर दी थी, ताकि भक्तों को सूर्य को अर्घ्य देने में किसी तरह की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़े. 

Advertisement

दिल्ली सरकार की पहले के बाद ही केंद्र सरकार के तहत स्वच्छ गंगा के लिए गठित राष्ट्रीय मिशन (एनएमसीजी) ने भी यमुना में झाग को रोकने के लिए इसी तरह के कदमों की सिफारिश की.

यमुना का झाग कम करने के लिए जहरीले रसायन के इस्तेमाल के आरोप गलत

AAP प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि यह बेहद ही हास्यास्पद और गलत है कि यमुना में झाग कम करने के लिए 'जहरीले रसायन' का इस्तेमाल किया जाता है. उन्होंने कहा कि रसायन का मतलब जहर नहीं है. यहां तक कि पानी को साफ करने के लिए इस्तेमाल होने वाली क्लोरीन और फिटकरी भी एक प्रकार का केमिकल ही है.

उन्होंने कहा कि दिल्ली जल बोर्ड अपनी ओखला सीवेज परीक्षण प्रयोगशाला के जरिए ओखला बैराज के डाउनस्ट्रीम मापदंडों की नियमित रूप से निगरानी कर रहा है, जो आईएसओ और एनएबीएल मान्यता प्राप्त प्रयोगशाला है.

Advertisement

उन्होने यह भी बताया कि लैब में किए गए ताजा परीक्षणों की रिपोर्ट से पता चलता है कि छिड़काव के बाद यमुना के पानी की गुणवत्ता के मानकों में सुधार हुआ है. रिपोर्टों से पता चलता है कि घुलित ऑक्सीजन (डीओ) का स्तर 4.42 मिलीग्राम / लीटर तक पहुंच गया है जो प्रमाणित करता है कि यह रसायन जहरीला नहीं है बल्कि इस रसायन के छिड़काव के बाद यमुना के पानी की गुणवत्ता में सुधार हुआ है.

सौरभ भारद्वाज ने दावा करते हुए कहा कि विभिन्न परीक्षणों के सभी डेटा से पता चलता है कि अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली सरकार के तहत यमुना के पानी की गुणवत्ता में लगातार सुधार हुआ है. उन्होंने कहा कि हम सभी के धार्मिक अधिकारों का सम्मान और रक्षा करते हुए हमारे मुख्यमंत्री द्वारा प्रतिज्ञा के अनुसार 2025 तक नदी को साफ करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

बीजेपी पर साधा निशाना

उन्होंने इस दौरान बीजेप पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा नेताओं को इस प्रकार की बेवकूफी भरे कामों को छोड़कर दिल्ली नगर निगम से जुड़े असल मुद्दों पर बात करनी चाहि.  आज दिल्ली के लोग जानना चाहते हैं कि भाजपा ने अपने पिछले 15 वर्षों के कार्यकाल में कचरा और सफाई जैसे मुद्दों पर क्या किया है.

Advertisement

बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली में भी बड़े पैमाने पर लोगों द्वारा छठ का त्योहार मनाया जाता है. बड़ी संख्या में लोग यमुना के घाटों पर सूर्य को अर्घ देने पहुंचते हैं.  इसको लेकर दिल्ली सरकार ने तैयारियां भी तेज कर दी हैं. यमुना के किनारे कई घाट तैयार किए गए, जहां छठ का महापर्व मनाया जाता है. छठ को लेकर सरकार की तरफ गाइडलाइन जारी की दी गई है. गाइडलाइन के मुताबिक सरकार के द्वारा बनाए गए घाटों पर ही श्रद्धालु छठ त्योहार मना सकेंगे. अधिकारियों को इन घाटों पर साफ-सफाई रखने और बेसिक जरूरतों को पूरा करने का निर्देश दिया गया है.


     

    Read more!
    Advertisement

    RECOMMENDED

    Advertisement