Advertisement

15 अगस्त के दिन नोएडा से दिल्ली में कॉमर्शियल गाड़ियों की 'नो एंट्री'

दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर 14 अगस्त की रात 11 बजे से 15 अगस्त तक नोएडा से दिल्ली में कॉर्शियल गाड़ियों की नो एंट्री है. गाड़ियों के लिए अलग रूट तय किए गए हैं.

वाहनों के लिए ट्रैफिक पुलिस ने तय किए वैकल्पिक रूट (सांकेतिक तस्वीर-PTI) वाहनों के लिए ट्रैफिक पुलिस ने तय किए वैकल्पिक रूट (सांकेतिक तस्वीर-PTI)
तनसीम हैदर
  • नई दिल्ली,
  • 14 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 8:07 AM IST
  • 15 अगस्त को लेकर सुरक्षा के इंतजाम सख्त
  • गाड़ियों के लिए ट्रैफिक पुलिस ने तय किए रूट
  • दिल्ली में कमर्शियल वाहनों की नहीं होगी एंट्री

दिल्ली में 15 अगस्त की तैयारियों और सुरक्षा के इंतजामों को लेकर पुलिस अलर्ट पर है. ट्रैफिक पुलिस ने दिल्ली में गाड़ियों की एंट्री को लेकर एडवाइजरी जारी की है. 14 अगस्त की रात 11 बजे से नोए़डा से दिल्ली में किसी भी तरह के मालवाहक और कॉमर्शियल वाहनों की एंट्री नहीं होगी. भारी, मध्यम और हल्के सभी तरह के वाहनों को एंट्री नहीं दी जाएगी.

Advertisement

15 अगस्त के कार्यक्रम की समाप्ति तक यह प्रतिबंध जारी रहेगा. सुरक्षा के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने यह फैसला किया है. पुलिस ने रास्ते को लेकर गाइडलाइन भी जारी किया है. पुलिस के मुताबिक चिल्ला रेड लाइट (बॉर्डर) से दिल्ली में एंट्री कर दूसरी जगह जाने वाली गाड़ियों को चिल्ला रेड लाइट से यू टर्न लेकर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे से होकर जाना होगा.

डीएनडी बॉर्डर से दिल्ली में एंट्री लेकर दूसरे राज्यों में जाने वाली गाड़ियों को डीएनडी से यूटर्न लेना होगा और नोए़डा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे से ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस वे होकर आगे जाना होगा. वहीं जरूरत पड़ने पर अन्य गाड़ियों को भी डायवर्ट किया जा सकता है.

दिल्ली-नोएडा में रहते हैं? तो जान लें 15 अगस्त को लेकर ट्रैफिक में क्या हुआ बदलाव

कालिंदी कुंज से भी बदलेगा रूट

कालिंदी कुंज यमुना (बॉर्डर) से दिल्ली में एंट्री लेने वाली गाड़ियों को यमुना नदी से पहले अंडरपास तिराहा से डायवर्ट किया जाएगा, जो नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे से इस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे के रास्ते जा सकेंगे.

Advertisement

ट्रैफिक पुलिस ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

पुलिस ने यह भी कहा है कि जरूरत पड़ने पर दूसरी गाड़ियों का भी डायवर्जन किया जा सकता है. किसी भी तरह की असुविधा से बचने के लिए लोगों को वैकल्पिक रास्तों के इस्तेमाल की सलाह दी गई है. ट्रैफिक पुलिस ने  किसी भी तरह की अन्य जानकारी के लिए एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है. भ्रम होने की स्थिति में 9971009001 पर कॉल करके सटीक जानकारी ली जा सकती है.
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement