Advertisement

Delhi Metro: दिल्ली में आज मैच देखने जा रहे हैं तो ना लें टेंशन, देर रात तक चलेगी मेट्रो, देखें टाइमिंग

Delhi Metro Timing Changed: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज (मंगलवार) भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जाना है. मैच देखने बड़ी संख्या में दर्शक पहुंच सकते हैं. ऐसे में दिल्ली मेट्रो ने दर्शकों की सुविधा के लिए मेट्रो की टाइमिंग में बदलाव किया है. आइए जानते हैं आज क्या रहेगा दिल्ली मेट्रो का शेड्यूल.

Delhi Metro Time Changed (Representational Image) Delhi Metro Time Changed (Representational Image)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 11:30 AM IST

Ind Vs South Africa Match, Delhi: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आज, 11 अक्टूबर को आखिरी मुकाबला खेला जाना है. ये मैच देश की राजधानी दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. दिल्ली में हो रहे इस मैच को लेकर क्रिकेट फैंस में काफी उत्साह है. इसी को देखते हुए, दिल्ली मेट्रो ने दर्शकों की सुविधा के लिए मेट्रो की टाइमिंग में बदलाव भी किया है. 

Advertisement

दर्शकों की सुविधा के लिए दिल्ली मेट्रो ने लास्ट मेट्रो की टाइमिंग को बढ़ा दिया है. जहां आम दिनों में ज्यादातर मेट्रो की लास्ट टाइमिंग रात के 11 बजे तक होती है, मेट्रो ने इसे 12:45 तक कर दिया है. हालांकि, अलग-अलग मेट्रो स्टेशनों की अलग-अलग टाइमिंग तय की गई है. यहां चेक करें कौन सी मेट्रो लाइन पर कितना हुआ टाइम चेंज.

रेड लाइन (एल-1) रिठाला-शहीद स्थल न्यू बस अड्डा आम दिनों में इन स्टेशनों पर आखिरी मेट्रो की टाइमिंग 11 बजे होती है. मैच को देखते हुए न्यू बस अड्डा पर आखिरी मेट्री की टाइमिंग 11:50 कर दी गई है. वहीं, रिठाला पर इस समय को बदल कर 12:00 बजे कर दिया है. 

येलो लाइन (एल-2)- समयपुर बादली-हुड्डा सिटी सेंटर आम दिनों में इन स्टेशनों पर आखिरी मेट्रो 11 बजे मिलती है. अब समयपुर बादली पर समय बदल कर 11:50 कर दिया गया है. वहीं, हुड्डा सिटी सेंटर पर 11:20 तक आखिरी मेट्रो मिलेगी. इसी प्रकार ब्लू, ग्रीन, वॉयलेट, पिंक, मेजेंटा और ग्रे लाइन पर भी समय में बदलाव किया है. 

Advertisement

बता दें, पहले मुकाबले में जहां साउथ अफ्रीकी टीम ने नौ रनों से जीत हासिल की थी. वहीं टीम इंडिया ने पलटवार करते हुए दूसरा मुकाबला सात विकेट से अपने नाम किया था. ऐसे में यह मुकाबला सीरीज के लिहाज से निर्णायक बन चुका है. हालांकि, इस मैच के लिए सबसे बड़ी चिंता मौसम बना हुआ है. दिल्ली एवं उसके आसपास के इलाकों में पिछले तीन दिनों से भारी बारिश हो रही है और मंगलवार को भी बारिश होने की संभावना है. ऐसे में इस बात की संभावना है कि पूरे 50-50 ओवर्स का मैच न हो पाए. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement