Advertisement

31 साल के IndiGo एयरलाइन इंजीनियर कोमा में गए, Delhi में रईसजादों की लैम्बॉर्गिनी ने मारी थी टक्कर

राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में लैम्बॉर्गिनी की टक्कर के शिकार इंडिगो एयरलाइन इंजीनियर प्रिंस गौतम अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं. ताजा अपडेट के मुताबिक, 31 साल के घायल इंजीनियर की हालत बेहद गंभीर है. वह कोमा में चले गए हैं. रविवार सुबह ऑटो में सवार होकर ऑफिस काम पर जा रहे प्रिंस को चिराग-दिल्ली फ्लाईओवर पर लग्जरी कार ने टक्कर मार दी थी.

थाने में खड़ी लग्जरी कार लेम्बोर्गिनी. थाने में खड़ी लग्जरी कार लेम्बोर्गिनी.
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 26 जून 2023,
  • अपडेटेड 1:08 PM IST

राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में लैम्बॉर्गिनी की टक्कर के शिकार इंडिगो एयरलाइन इंजीनियर प्रिंस गौतम अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं. ताजा अपडेट के मुताबिक, 31 साल के घायल इंजीनियर की हालत बेहद गंभीर है. वह कोमा में चले गए हैं. रविवार सुबह ऑटो में सवार होकर ऑफिस काम पर जा रहे प्रिंस को चिराग-दिल्ली फ्लाईओवर पर लग्जरी कार ने टक्कर मार दी थी. 

Advertisement

इस हादसे में ऑटो में बैठे इंजीनियर प्रिंस गौतम (31 साल) और ऑटो चालक बुरी तरह घायल हो गए थे, जिन्हें आनन फानन में अस्पताल में भर्ती करवाया गया.

पुलिस पड़ताल में पता चला कि लैम्बॉर्गिनी कार 24 साल का लड़का राजवीर चला रहा था. पुलिस के मुताबिक राजवीर विदेश में पढ़ाई करता है और छुट्टियों में दिल्ली आया हुआ है. 

आरोपी राजवीर अपने दोस्तों के साथ रविवाह सुबह 7 बजे निकला था. तभी उसकी तेज रफ्तार लैम्बॉर्गिनी कार ने ऑटो को जोरदार टक्कर मारी. कार में राजवीर के दोस्त भी बैठे थे.

आरोपी राजवीर को पुलिस ने हिरासत में लिया है और उसका मेडिकल करवाया है. अब रिपोर्ट आने के बाद पुष्टि हो पाएगी कि उसने शराब पी रखी थी या नहीं?

इसी लैम्बॉर्गिनी कार ने मारी ऑटो को टक्कर.

वहीं, पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है. घायल ऑटो सवार और इंजीनियर फिलहाल अस्पताल में भर्ती हैं और बयान देने की स्थिति में नहीं हैं. इंजीनियर प्रिंस गौतम की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement