Advertisement

दिल्ली में 6 रुपये सस्ती हुई CNG, अडानी ग्रुप के बाद IGL ने भी घटाए दाम

केंद्र सरकार ने घरेलू गैस की कीमतों को लेकर नया फॉर्मूला लागू किया है. जिसका असर अब सीएनजी और पीएनजी के दामों में दिखने लगा है. इस कड़ी में आईजीएल ने दिल्ली में सीएनजी की कीमत 6 रुपये प्रति किलोग्राम घटाकर 73.59 रुपये प्रति किलोग्राम कर दी है. जिससे लाखों वाहन चालकों को बड़ी राहत मिली है.

IGL ने घटाए सीएनजी के दाम IGL ने घटाए सीएनजी के दाम
पॉलोमी साहा
  • ,
  • 08 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 6:54 AM IST

दिल्ली के लोगों के लिए शनिवार शाम को बड़ी घोषणा की गई है. जिसमें सीएनजी के दामों में बड़ी कटौती हुई है. अडानी ग्रुप के बाद अब इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने भी सीएनजी के दाम घटाने का ऐलान कर दिया है. दरअसल, केंद्र सरकार ने घरेलू गैस की कीमतों को लेकर नया फॉर्मूला लागू किया है. जिसका असर अब सीएनजी और पीएनजी के दामों में दिखने लगा है. इस कड़ी में आईजीएल ने दिल्ली में सीएनजी की कीमत 6 रुपये प्रति किलोग्राम घटाकर 73.59 रुपये प्रति किलोग्राम कर दी है. जिससे लाखों वाहन चालकों को बड़ी राहत मिली है. इससे एक दिन पहले अडानी टोटल गैस लिमिटेड (एटीजीएल) ने सीएनजी की कीमत को 8.13 रुपये प्रति किलोग्राम और पीएनजी की कीमत को 5.06 रुपये प्रति घन सेंटीमीटर तक घटाया था. 

Advertisement

दरअसल, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने गुरुवार को बताया था कि घरेलू गैस की कीमतों को अब अंतरराष्ट्रीय हब गैस की जगह इंपोर्टेड क्रूड के साथ लिंक कर दिया गया है. अब घरेलू गैस की कीमत भारतीय क्रूड बास्केट के दाम का 10 फीसदी होगी. इतना ही नहीं, अब सीएनजी और पीएनजी की कीमत हर महीने तय होगी. जबकि, पहले साल में दो बार यानी हर 6 महीने पर कीमतें तय की जाती थीं. सरकार का कहना था कि नए फॉर्मूले से सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में 10 फीसदी तक की कमी आ जाएगी.

फ्लोर और सीलिंग प्राइस को किया फिक्स

अनुराग ठाकुर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया था कि घरेलू गैस की कीमतों का फ्लोर और सीलिंग प्राइस दो साल के लिए सेट है. इसके बाद इसे 0.25 डॉलर बढ़ा दिया जाएगा. मौजूदा वक्त में इंडियन क्रूड बास्केट की कीमत 85 डॉलर प्रति बैरल है. इसका 10 फीसदी हुआ 8.5 डॉलर प्रति बैरल. लेकिन सरकार ने इसकी सीलिंग प्राइस 6.5 डॉलर सेट कर दी है. सरकार के इस फैसले से देशभर में सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में कमी आ जाएगी.

Advertisement

इसलिए लागू किया गया नया फॉर्मूला

अभी तक घरेलू नेचुरल गैस की कीमत दुनिया के चार बड़े गैस ट्रेडिंग हब-हेनरी हब, अलबेना, नेशनल बैलेसिंग प्वाइंटर (UK) और रूसी गैस की कीमत के आधार पर तय होती थी. कीमतों को तय करने के लिए पुराने फॉर्मूले के तहत चारों गैस ट्रेडिंग हब के पिछले एक साल की कीमत का औसत निकाला जाता है और फिर इसे तीन महीने के अंतराल पर लागू किया जाता है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतें तेजी से घटती-बढ़ती थीं और इसका असर गैस की कीमतों पर पड़ता था. अब नए फॉर्मूले के तहत घरेलू नैचुरल गैस की कीमत के लिए इंडियन क्रूड बास्केट की पिछले एक महीने की कीमत को आधार बनाया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement