Advertisement

दिल्ली में शराब दुकानों पर विरोध तेज, लोगों ने कहा- ठेका खुला तो नहीं मिलेगा वोट

दिल्ली सरकार ने नई आबकारी नीति के तहत नए शराब ठेके खोलने की घोषणा की है. कई जगहों पर शराब की दुकानें खोली जानी हैं. इसको लेकर लोग विरोध में उतर आए हैं. लोगों ने धमकी दी है कि अगर शराब की दुकानें खोली गईं तो आने वाले चुनाव में वे वोट नहीं करेंगे.

मांगों को लेकर प्रदर्शन करते लोग    फोटो: आजतक मांगों को लेकर प्रदर्शन करते लोग फोटो: आजतक
सुशांत मेहरा
  • नई दिल्ली,
  • 22 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 2:42 PM IST
  • राजधानी में खोले जा रहे हैं नए शराब ठेके
  • लोग बोले- छात्र,छात्राओं व महिलाओं का आना-जाना होगा मुश्किल

राजधानी दिल्ली में शराब के नए ठेके खोले जाने को लेकर हर इलाके में विरोध तेजी से बढ़ता जा रहा है. इलाके के लोग अपनी कॉलोनियों में शराब के ठेके खोले जाने से काफी नाराज हैं. लोगों का कहना है कि जिस तरीके से शराब के ठेके उनके इलाकों में खोले जा रहे हैं, आने वाले वक्त में वह इसपर विरोध जताते हुए वोट नहीं देंगे.

Advertisement

17 नवंबर से दिल्ली में नई आबकारी नीति लागू हो चुकी है. नई आबकारी नीति लागू होने के साथ दिल्ली में सभी सरकारी शराब की दुकानें बंद हो चुकी हैं. अब नए सिरे से 849 नई शराब की दुकानें खोली जानी हैं, जिसको लेकर दिल्ली की आरडब्लूए और कॉलोनियों के लोग सरकार के खिलाफ लगातार इलाकों में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

दिल्ली हो या फिर नॉर्थ ईस्ट या फिर साउथ दिल्ली की पॉश कॉलोनियां, तमाम इलाकों में जिस तरीके से नई शराब की दुकानें खोली जा रही हैं, उसको लेकर लोग सड़कों पर हैं. उत्तर पूर्वी दिल्ली के बाबरपुर विधानसभा के पास ले जाने वाला शराब का ठेका यहां आने वाले लोगों के लिए जी का जंजाल बनता जा रहा है.

इलाके में रहने वाले कपिल मोहन शर्मा की मानें तो बाबरपुर विधानसभा में जो शराब का ठेका गोंडा चौक पर खोला जा रहा है, वहां पास ही में सरकारी स्कूल है, जिसमें 10 हजार से ज्यादा बच्चे बच्चियां पढ़ती हैं, उन पर क्या असर पड़ेगा. इस बारे में न तो इलाके के विधायक सोच रहे हैं, न ही मंत्री.

Advertisement

गोंडा चौक पर खोली जा रही है शराब की दुकान

विधानसभा में ही रहने वाले सोनू बताते हैं कि गोंडा चौक पर जो शराब का ठेका खोला जा रहा है, वहीं पास में चंद कदम की दूरी पर एक और शराब की दुकान खुल रही है. ऐसे में जब दो विधानसभा पास में हैं तो सरकार को अलग-अलग शराब की दुकानें खोलने की क्या जरूरत है. सोनू का कहना है कि इस तरीके से अगर शराब की दुकानें खुलीं तो स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों और महिलाओं का निकलना दूभर हो जाएगा.

सोनू कहते हैं इसको लेकर दिल्ली सरकार के मंत्री, उपमुख्यमंत्री और मुख्यमंत्री को भी पत्र लिख चुके हैं, लेकिन कोई सुनने को राजी नहीं है. अगर ऐसा रहा तो आने वाले चुनावों में भी वह किसी की नहीं सुनेंगे और नोटा का बटन दबा आएंगे.

विधायक बोले— कई बार कमिश्नर से कर चुका हूं शिकायत

शराब की दुकान खोले जाने को लेकर जब गोंडा विधानसभा के विधायक अजय महावर से बात की तो उन्होंने कहा कि इस शराब के ठेके को लेकर कई बार कमिश्नर से शिकायत की गई, शराब का ठेका एक्साइज पॉलिसी को फॉलो नहीं करता. इसके साथ ही गोंडा चौक पर जो दो शराब की दुकानें खोली जा रही हैं, एक उनकी विधानसभा में आती है, इसको लेकर उन्होंने कई बार शिकायत की. वहीं दूसरा ठेका जो खोला जा रहा है, वह बाबरपुर विधानसभा क्षेत्र में आता है, जिसके विधायक गोपाल राय हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement