Advertisement

ट्रेड फेयर में भी पड़ा 500-1000 नोटों के बंद होने का असर

तमिलनाडु से आने वाले व्यापारी को डर है कि इस बार ट्रेड फेयर में खरीदारी कम होने की संभावना है, तो किसी को डर है कि अगर खरीददार 2000-2000 रुपये के नोट लेकर आ गए तो खुल्ले कहां से लाएंगे. ट्रेड फेयर 14 नवंबर से 27 नवंबर तक चलेगा.

सरकार ने बंद कर दिए हैं बड़े नोट सरकार ने बंद कर दिए हैं बड़े नोट
अंजलि कर्मकार/रोहित मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 14 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 2:05 AM IST

राजधानी दिल्ली में सोमवार, 14 नवंबर से इंटरनेशनल ट्रेड फेयर शुरू हो रहा है, लेकिन 500 और 1000 के नोट बंद होने का असर यहां भी दिख रहा है. ट्रेड फेयर में विदेशों और राज्यों से आने वाले व्यापारियों ने स्टॉल लगाए हैं, लेकिन व्यापारियों के लिए ना सिर्फ सामान खरीदने में दिक्कत हो रही है, बल्कि रहने और खाने की भी समस्या हो रही है.

Advertisement

'आजतक' ने जब कुछ व्यापारियों से बात की, तो व्यापारियों ने अपनी समस्याओं की पोटली खोल कर रख दी. पश्चिम बंगाल से आने वाली महिला व्यापारी ने स्टॉल लगाए हैं, लेकिन वो इस बात से परेशान थी कि आखिर वो खाने के लिए पैसे कहां से लाएगी. मुसीबत सिर्फ पश्चिम बंगाल के व्यापारी के लिए नहीं, बल्कि तमिलनाडु, राजस्थान और दूसरे राज्यों से आने वाले व्यापारी की भी यही समस्या है.

तमिलनाडु से आने वाले व्यापारी को डर है कि इस बार ट्रेड फेयर में खरीदारी कम होने की संभावना है, तो किसी को डर है कि अगर खरीददार 2000-2000 रुपये के नोट लेकर आ गए तो खुल्ले कहां से लाएंगे. ट्रेड फेयर 14 नवंबर से 27 नवंबर तक चलेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement