Advertisement

आईपीएल जुए का गढ़ है, जिसमें काले धन की भरमार है: यशवंत सिन्हा

बीजेपी के वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा ने गुरुवार को कहा कि विवादों में घिरी इंडियन प्रीमियर लीग और कुछ नहीं, बल्कि जुए का गढ़ है जिसमें काफी काला धन लगा हुआ है.

यशवंत सिन्हा यशवंत सिन्हा
भाषा
  • नई दिल्‍ली,
  • 24 मई 2013,
  • अपडेटेड 8:23 PM IST

बीजेपी के वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा ने गुरुवार को कहा कि विवादों में घिरी इंडियन प्रीमियर लीग और कुछ नहीं, बल्कि जुए का गढ़ है जिसमें काफी काला धन लगा हुआ है.

सिन्हा ने कहा कि वित्त मंत्रालय की स्थायी समिति द्वारा बनायी गयी रिपोर्ट ने इस टूर्नामेंट में वित्तीय अनियमितताओं और काले धन के शामिल होने की बात बतायी है, लेकिन सरकार ने इन गैर कानूनी गतिविधियों को रोकने के लिये सक्रिय रूप से काम नहीं किया. सिन्हा इस समिति के अध्यक्ष हैं.

Advertisement

सिन्हा ने एक चैनल से कहा, 'समिति ने आईपीएल में काले धन के शामिल होने के पहलू को देखा. हमने बीसीसीआई, वित्त मंत्रालय, आरबीआई और कर अधिकारियों को बुलाया और हम इस निष्कर्ष पर पहुंचे कि आईपीएल में काफी काला धन लगा है.'

सिन्हा ने कहा, 'हमने रिपोर्ट तैयार की कि कैसे कानून का उल्लघंन हुआ और आईपीएल टीमों में किस तरह से विभिन्न माध्यमों से काला धन लाया गया, लेकिन सरकार ने इस पर सक्रिय रूप से काम नहीं किया, जैसा कि उसे इन अनियमितताओं को रोकने के लिये करना चाहिए था.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement