Advertisement

सोशल मीडिया पर विज्ञापन, सस्ता माल देने का भरोसा और... ऐसे ठगी करते थे शातिर

दिल्ली में 29 सितंबर को एक शख्स ने पुलिस को शिकायत दी थी. कहा था कि उसकी अपनी दुकान है, जहां वो लोहे की रॉड और सरिया बेचने का काम करता है. 12 सितंबर को वो किसी बड़े लोगे कारोबारी के बारे में ऑनलाइन सर्च कर रहा था. तभी सोशल मीडिया पर एक विज्ञापन नजर आया जो अच्छा सरिया सस्ते दाम पर दे रहा था.

लोगों के साथ ठगी करने वाले दो गिरफ्तार लोगों के साथ ठगी करने वाले दो गिरफ्तार
हिमांशु मिश्रा
  • उत्तर पूर्वी दिल्ली ,
  • 10 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 9:12 PM IST

उत्तर पूर्वी दिल्ली की साइबर थाने ने दो ऐसे शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है जो सोशल मीडिया पर विज्ञापन देकर लोगों को शिकार बनाते थे. विज्ञापन में वो खुद को सरिया का बड़ा कारोबारी बताते थे. विज्ञापन के जरिए वो लोगों को यह विश्वास दिलाते थे कि उनके पास सबसे अच्छा सरिया है और जो बाजार से काफी सस्ते दाम पर है.

विज्ञापन देखकर लोग फोन करते और ये लोग बड़ी-बड़ी बातें करके झांसे में लेते थे. इसके बाद ऑर्डर मिलने पर 50 फीसदी एडवांस पैसा लेते और कुछ देर बाद नंबर हमेशा के लिए बंद कर देते थे. पुलिस ने इस गैंग से जुड़े दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके नाम दीपक कुमार और जितेंद्र कुमार हैं. दोनों बिहार के किसी शहर में बैठकर देश के अलग-अलग हिस्सों में सोशल मीडिया के जरिए विज्ञापन देते थे. 

Advertisement

29 सितंबर को प्रद्युम्न तिवारी नाम के शख्स ने दिल्ली पुलिस को शिकायत दी थी. कहा था कि उसकी अपनी दुकान है. जहां वो लोहे की रॉड और सरिया बेचने का काम करते हैं. 12 सितंबर को वो किसी बड़े लोगे कारोबारी के बारे में ऑनलाइन सर्च कर रहे थे. तभी सोशल मीडिया पर एक विज्ञापन नजर आया जो अच्छा सरिया सस्ते दाम पर दे रहा था.

इसके बाद विज्ञापन में दिए गए नंबर पर कॉल की और 13 लाख 33 हजार रुपये का सौदा तय हुआ. इसके बाद उसने पचास प्रतिशत रकम यानी कि 6 लाख सत्तर हजार रुपये दो अकाउंट में जमा करा दिए. फिर आरोपियों ने मोबाइल नंबर बंद कर लिए.

एडवांस रुपये लेकर फोन बंद कर देते थे आरोपी 

ठगी का शिकार होने के अहसास पर उसने थाने में एफआईआर दर्ज कराई और एक अकाउंट में जमा तीन लाख की रकम फ्रिज करा दी. इसके बाद टेक्निकल जांच और मनी ट्रेल के जरिए पुलिस ने बिहार से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया.  

Advertisement

महंगी कार और बाइक का शौक रखते थे आरोपी

पकड़ में आए आरोपियों के पास से 15 मोबाइल फोन, 25 सिम कार्ड, अलग-अलग बैंक के 20 एटीएम कार्ड, सात चेक बुक, चार पासबुक और कई दस्तावेज बरामद किए गए हैं. पुलिस के मुताबिक, दीपक और जितेंद्र को महंगी कार और बाइक का शौक है, जिसे पूरा करने के लिए दोनों ने ये रास्ता अपनाया. दोनों ने एक साल में 100 से ज्यादा लोगों के साथ ठगी की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement