Advertisement

MP: मुख्यमंत्री कमलनाथ के करीबी पर छापेमारी, कैश और ज्वैलरी बरामद

मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ के करीबी राजेंद्र मिगलानी के यहां फिर इनकम टैक्स विभाग ने रेड डाली. इस बार कनॉट प्लेस के दिल्ली सेफ डिपॉजिट में मिगलानी के लॉकर पर रेड की गई.

मिगलानी के घर से पहले बरामद हुआ था कैश मिगलानी के घर से पहले बरामद हुआ था कैश
चिराग गोठी
  • नई दिल्ली,
  • 24 मई 2019,
  • अपडेटेड 9:59 AM IST

लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद इनकम टैक्स की छापेमारी शुरू हो गई है. मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ के करीबी राजेंद्र मिगलानी के यहां फिर इनकम टैक्स विभाग ने रेड डाली. इस बार कनॉट प्लेस के दिल्ली सेफ डिपॉजिट में मिगलानी के लॉकर पर रेड की गई.

सूत्रों के मुताबिक, पिछले काफी दिनों से ये रेड चली आ रही है. उसी क्रम में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के करीबी राजेंद्र मिगलानी के लॉकर्स पर गुरुवार रात को इनकम टैक्स ने रेड की. इस रेड में इनकम टैक्स विभाग ने गहने और कैश भी बरामद किए.

Advertisement

50 ठिकानों पर छापेमारी, करोड़ों रुपये कैश बरामद

इससे पहले 7 अप्रैल को कमलनाथ के करीबियों पर इनकम टैक्स विभाग ने रेड डाली थी. 300 अधिकारियों की टीम ने रेड दिल्ली, भोपाल, इंदौर और गोवा में 50 जगहों पर डाली थी. दिल्ली में राजेंद्र मिगलानी के ग्रीन पार्क वाले घर पर रेड डाली गई थी. इस दौरान कैश के साथ ज्वैलरी बरामद हुए थे.

कांग्रेस ने मोदी सरकार पर लगाया था आरोप

इस छापेमारी पर कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा था, 'जो भी मध्य प्रदेश में हो रहा है वह बदले की भावना से किया जा रहा है. चुनाव के वक्त इस तरह से धमकाकर केंद्र हमारे कार्यकर्ताओं में डर पैदा करना चाहता है. मोदी जी ऐसा कर रहे हैं, इसलिए मैंने कहा कि ED और IT विभागों का गलत इस्तेमाल हो रहा है. सीएम, उनके निजी सचिव, सचिवों के घर पर छापा मारना, कांग्रेस इससे डरेगी नहीं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement