Advertisement

ITPO ने की घोषणा, 'अगले वर्ष भी प्रगति मैदान में लगेगा ट्रेड फेयर'

दरअसल इस वर्ष प्रगति मैदान में रेनोवेशन का काम शुरू हो जाएगा, जिसमें कुछ हॉल्स को तोड़कर नए सिरे से बनाया जाएगा, इसी कारण यह खबर चर्चा में थी कि अगले वर्ष ट्रेडफेयर का आयोजन प्रगति मैदान में नहीं किया जाएगा.

प्रगित मैदान पर ही लगेगा ट्रेडफेयर प्रगित मैदान पर ही लगेगा ट्रेडफेयर
प्रियंका सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 28 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 6:04 PM IST

राजधानी का लोकप्रिय व्यापार मेला जिसका लोग सालभर इंतजार करते हैं उसे लेकर कई दिनों से सुना जा रहा हैं कि ये साल प्रगति मैदान में ट्रेड फेयर का आखिरी साल है. लेकिन भारत व्यापार संवर्धन संगठन (ITPO) ने घोषणा कर यह साफ कर दिया है कि अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला हर वर्ष की तरह प्रगति मैदान में ही लगेगा.

दरअसल इस वर्ष प्रगति मैदान में रेनोवेशन का काम शुरू हो जाएगा, जिसमें कुछ हॉल्स को तोड़कर नए सिरे से बनाया जाएगा, इसी कारण यह खबर चर्चा में थी कि अगले वर्ष ट्रेडफेयर का आयोजन प्रगति मैदान में नहीं किया जाएगा.

Advertisement

लेकिन ITPO ने ये साफ कर दिया कि ट्रेड फेयर हर साल प्रगति मैदान में ही लगता रहेगा, हालांकि इस घोषणा में ये भी कहा गया कि अबसे सारे पवेलियन हेंगर में बनेंगे. इस बार एक्सपेरिमेंट के तौर पर हरियाणा पवेलियन को हेंगर में लगाया गया था और ये एक्सपेरिमेंट सफल रहा. इसी तरह से हर पवेलियन को हॉल्स में न लगाकर हेंगर में लगाया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement