Advertisement

Jahangirpuri Violence: 'बेटा रोजा खोलने जा रहा था, गुस्से में चलाई गोली', बोलीं जहांगीरपुरी हिंसा के आरोपी की मां

Jahangirpuri Violence: जहांगीरपुरी हिंसा के दौरान आरोपी सोनू ने गोली चलाई थी. उसका एक वीडियो भी सामने आया था. उसकी पत्नी को पुलिस पूछताछ के लिए लेकर गई है.

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 4:24 PM IST
  • जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती की शोभायात्रा के दौरान हिंसा हुई
  • हिंसा के बाद अबतक 21 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है

Jahangirpuri Violence: जहांगीरपुरी हिंसा के बाद पुलिस और क्राइम ब्रांच का एक्शन जारी है. पुलिस अब तक 21 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है और बाकियों की तलाश तेजी से हो रही है. इस बीच आरोपी सोनू की मां आशिया का बयान आया है. सोनू वही शख्स है जिसका गोली चलाते हुए वीडियो सामने आया था.

मां के मुताबिक, सोनू ने गुस्से में आकर किसी से पिस्टल छीनकर चलाई थी. यह भी दावा किया गया है कि इस गोलीबारी में किसी को चोट नहीं लगी. सोनू की मां के मुताबिक, 'हिंदू-मुस्लिम लड़ाई हो रही थी. मेरा बेटा रोजा खोलने जा रहा था. उसने किसी से पिस्टल छीनकर गुस्से में इसे चलाया, लेकिन किसी को चोट नहीं लगी.'

Advertisement

यह भी पढ़ें - जहांगीरपुरी में फिर पथराव, पूछताछ के लिए महिला को लेने गई पुलिस टीम को बनाया निशाना

सोनू की मां ने आगे कहा कि अभी वह डर की वजह से कहां भाग गया है, किसी को नहीं पता. मां ने कहा कि अब तक सोनू घर नहीं आया है वहीं पुलिस ने उसके दूसरे बेटे सलीम चिकना को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि वह हिंसा में शामिल नहीं था.

सोनू की पत्नी को पकड़ा गया

धरपकड़ के बीच सोनू की पत्नी को पुलिस ने पूछताछ के लिए पकड़ लिया है. इसका विरोध करते हुए वहां लोगों ने आज सोमवार को पत्थरबाजी भी की थी.

बता दें कि गोली चलाने वाला आरोपी सोनू जहांगीरपुरी के C ब्लॉक में रहता है. गोली चलाने वाला आरोपी चिकन का काम करता है, आरोपी का भाई सलीम चिकना पुलिस की गिरफ्त में है. यह पूरा परिवार पश्चिम बंगाल का रहने वाला है. फिलहाल सोनू फरार है.

Advertisement

दिल्ली पुलिस के पास हिंसा के करीब सौ वीडियो हैं, जिनकी मदद से एक-एक शख्स की पहचान बेनकाब की जा रही है जो दिल्ली को दंगों की आग में झोंकने की साजिश में शामिल थे.

दिल्ली के जहांगीरपुरी में 16 अप्रैल को हनुमान जयंती के दिन हिंसा हुई थी. इस हिंसा के बाद अबतक 21 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. इसके अलावा दो नाबालिगों को हिरासत में भी लिया गया है. हिंसा में 9 लोग जख्मी हुए हैं, इनमें 8 पुलिसकर्मी शामिल हैं.

पुलिस ने जिन 21 लोगों को गिरफ्तार किया था उसमें असलम और अंसार भी शामिल थे. असलम पर भी गोली चलाने का आरोप है. इसके अलावा अंसार को तो पुलिस इस घटना का मास्टर माइंड बता रही है. दोनों मुख्य आरोपियों की पुलिस को एक दिन की रिमांड भी मिली थी.

जहांगीरपुरी में क्या हुआ?

दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में शनिवार शाम करीब साढ़े 4 बजे ये हनुमान जयंती शोभा यात्रा निकल रही थी. इस यात्रा को K ब्लॉक तक जाना था. जब ये शोभा यात्रा सवा 6 बजे C ब्लॉक में पहुंची. तभी मामूली झड़प हुई और ये झड़प हिंसा में बदल गई. जहांगीरपुरी की एफआईआर में सबसे मुख्य बात यह कही गई है की अंसार नाम शख्स अपने 4 से 5 साथियों के साथ आया और शोभायात्रा में शामिल लोगों से बहस करने लगा. अंसार को गिरफ्तार कर लिया गया है, वह आपराधिक घटनाओं मे पहले भी शामिल रहा है. अंसार जाहगीरपुरी इलाके का ही रहने वाला बताया जा रहा है.

Advertisement

अब तक ये लोग हुए गिरफ्तार

जहांगीरपुरी मामले में दिल्ली पुलिस ने शुरुआत में 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया था, इनमें जाहिद, अंसार, शहजाद मुख्त्यार, मोहम्मद अली, आमेर, अक्षर, नूर आलम, असलम, जाकिर, अकरम, इम्तियाज, मोहम्मद अली और आहिर शामिल हैं. शाम होते-होते दिल्ली पुलिस ने और भी चेहरों की पहचान की जिसमें जहांगीर पुरी जी ब्लॉक के रहने वाला सूरज, नीरज, सुकेन, सुरेश, सुजीत सरकार को भी गिरफ्तार कर लिया गया. इसके अलावा दो नाबालिगों को हिरासत में लिया गया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement