Advertisement

Jahangirpuri Violence: चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाबल, हर जगह बैरिकेडिंग और लोगों पर पाबंदियां... जानिए क्या है जहांगीरपुरी का ताजा हाल

दिल्ली के जहांगीरपुरी हिंसा को लगभग एक सप्ताह हो गया है. लेकिन हालात अब भी तनावपूर्ण बने हुए हैं. इलाके में शुक्रवार को सुरक्षाबालों की भारी तैनाती है. बिना किसी काम के लोगों को घरों से निकलने पर मनाही है. 

क्राइम ब्रांच के पास मामला क्राइम ब्रांच के पास मामला
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 12:07 PM IST
  • जहांगीरपुरी हिंसा केस में कई आरोपी गिरफ्तार
  • सुप्रीम कोर्ट ने बुलडोजर की कार्रवाई पर लगाई रोक

दिल्ली के जहांगीरपुरी में ताजा हालात अब भी तनावपूर्ण हैं. हिंसा के एक हफ्ते बाद भी जहांगीरपुरी के सी-ब्लॉक में भारी सुरक्षा बल मुस्तैद हैं. पुलिस और आरएएफ की कई कंपनियां प्रभावित क्षेत्रों में तैनात हैं. स्थानीय निवासी ज्यादातर घरों के अंदर कैद हैं. पुलिस द्वारा स्थानीय लोगों से कहा गया है कि बिना किसी जरूरी काम के इधर-उधर न घूमें. आमतौर पर चहल-पहल वाला इलाका शांत है और दुकानें बंद हैं. यहां कड़ी निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं. परीक्षा के लिए आने-जाने वाले बच्चों के लिए छूट है. इस बीच जहांगीरपुरी की जामा मस्जिद से ऐलान हुआ है कि आज जुमे की नमाज के लिए छोटे बच्चे मस्जिद न आएं. ये ऐलान सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए किया गया है. मस्जिद की ओर से शांतिपूर्वक जुमे की नमाज पढ़ने का ऐलान किया गया है.

Advertisement

संघर्ष के दौरान पथराव और आगज़नी की घटनाएं हुई थी
गौरतलब है कि इलाके में शनिवार को हनुमान जयंती शोभायात्रा के दौरान दो समुदायों के बीच संघर्ष हो गया था जिसमें आठ पुलिस कर्मी और एक स्थानीय शख्स जख्मी हो गया था. पुलिस के मुताबिक, संघर्ष के दौरान पथराव और आगज़नी की घटनाएं हुई थी और गाड़ियों को भी जला दिया गया था. गुरुवार को कई राजनीतिक नेताओं ने हिंसा प्रभावित इलाके में दौरा करना चाहा जिन्हें पुलिस ने रोक दिया. पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय माकन और राज्य इकाई के एआईसीसी प्रभारी शक्तिसिंह गोहिल समेत कांग्रेस नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल को सुरक्षाकर्मियों ने सी ब्लॉक में जाने से रोक दिया.

बीजेपी का AAP पर निशाना
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने आप पर निशाना साधते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी (AAP )का दूसरा नाम "दंगा पार्टी" है. आप ने बुधवार को आरोप लगाया था कि भाजपा नेताओं और दिल्ली में भगवा शासित नगर निकायों के अधिकारियों ने पिछले 15 वर्षों में रोहिंग्या और बांग्लादेशियों को राष्ट्रीय राजधानी में "अवैध रूप से" बसाया है.

Advertisement

सुप्रीम कोर्ट ने इमारतों को गिराए जाने पर यथास्थिति बनाए रखने के आदेश दिए
उधर, सुप्रीम कोर्ट ने हिंसा प्रभावित इलाके में इमारतों को गिराए जाने पर यथास्थिति बनाए रखने के आदेश दे दिए हैं. सुप्रीम कोर्ट ने आदेश के बाद भी कार्रवाई न रोकने पर बेहद नाराजगी जताई है. दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि उन्होंने पूर्वी और दक्षिणी दिल्ली के महापौरों को भी अपने क्षेत्रों में "रोहिंग्याओं और बांग्लादेशियों द्वारा अवैध अतिक्रमण" को रोकने के लिए इसी तरह के अभियान चलाने के लिए लिखा था.

क्राइम ब्रांच के पास मामला
दिल्ली पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना के मुताबिक, हिंसा मामले की जांच अपराध शाखा को सौंपी गई है और इसके लिए 14 टीमें बनाई गई हैं. पुलिस के अनुसार, वह 200 से अधिक वीडियो की पड़ताल कर रहे हैं ताकि उन लोगों की पहचान की जा सके जो हिंसा के पीछे थे.

टीएमसी भेजेगी फैक्ट फाइंडिंग टीम
तृणमूल कांग्रेस ने जहांगीरपुरी में फैक्ट फाइंडिंग टीम भेजने का निर्णय लिया है. जहांगीरपुरी हिंसा और बुलडोजर कार्रवाई मामले में टीएमसी प्रमुख और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने फैक्ट फाइंडिंग टीम दिल्ली भेजने का फैसला किया है.

समाजवादी पार्टी के 5 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल आज पहुंचेगा दिल्ली
आज समाजवादी पार्टी का 5 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल दिल्ली पहुंचेगा. इस प्रतिनिधिमंडल में सांसद शफीकुर्रहमान वर्क, पूर्व सांसद रवि प्रकाश वर्मा, सांसद एसटी हसन, राज्यसभा सांसद विभम्भर प्रसाद निषाद और पूर्व सांसद जावेद अली खान हैं जो दोपहर 3 बजे दिल्ली पहुंचेंगे. 

Advertisement

 

ये भी पढ़ें: 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement