Jahangirpuri Violence LIVE Updates: दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती को जो हिंसा हुई थी, उसकी जांच जारी है. मामले में अबतक 21 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. अब क्राइम ब्रांच और फॉरेंसिक विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर आगे जांच कर रही हैं. पढ़ें जहांगीरपुरी हिंसा से जुड़ी हर ताजा जानकारी यहां.
जहांगीरपुरी हिंसा मामले को लेकर दिल्ली पुलिस आयुक्त ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को ताजा हालात की जानकारी दी है. सूत्रों के मुताबिक इस दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं. दंगाइयों के खिलाफ ऐसी सख्त कार्रवाई करें कि दोबारा दिल्ली में इस तरह के दंगे या हिंसा न हो पाएं. अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि दोबारा दिल्ली में इस तरह की घटना न हो पाए, इसके लिए जो भी जरूरी कदम हैं वह उठाए जाएं. |
सोनू उर्फ इमाम उर्फ यूनुस को दिल्ली के जहांगीरपुरी थाने लाया गया. 16 अप्रैल को दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में दंगे के दौरान गोली चलाने के बाद उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.
माकपा के वरिष्ठ सीपीआईएम पोलित ब्यूरो सदस्यों ने दिल्ली के पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना को दिल्ली के जहांगीरपुरी में हुई हिंसा पर पत्र लिखकर जुलूस को हथियार ले जाने की अनुमति देने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आग्रह किया है, जो पर्याप्त की कमी के लिए जिम्मेदार थे. व्यवस्थाएं, जिन्होंने जुलूस को मस्जिद के सामने रुकने दिया और जो एकतरफा जांच कर रहे हैं.
हनुमान जयंती के मौके पर राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी में हुई हिंसा मामले में पुलिस ने बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. विहिप और बजरंग दल पर बिना इजाजत के शोभायात्रा निकालने का आरोप लगा है.
AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि दिल्ली पुलिस जहांगीरपुरी में हिंसा रोकने में असफल रही. सिर्फ एक समुदाय के लोग गिरफ्तार किए गए. सरकार चाहती है कि दंगे हों. नाकामी छुपाने के लिए पुलिस झूठ बोल रही. मुसलमानों के खिलाफ नारेबाजी की जा रही है. दिल्ली पुलिस एकतरफा कार्रवाई कर रही है. दिल्ली हिंसा की जिम्मेदारी मोदी सरकारी की है. उन्होंने कहा कि मस्जिद पर झंडा क्यों फहराया गया? इससे पहले दिन में 2 जुलूस पहले ही निकल चुके थे, यह तीसरा था जो हिंसक हो गया. जब से अमित शाह गृह मंत्री बने हैं, दिल्ली में 4 हिंसक मामले देखे गए हैं.
जहागीरपुरी दंगा मामले ने पुलिस ने सोमवार को एक बार फिर आरोपियों को रोहिणी कोर्ट में पेश किया. सुनवाई के दौरान कोर्ट ने दंगे के मुख्य आरोपी अंसार और असलम की पुलिस कस्टडी को 2 और दिन बढ़ाने का आदेश दिया है.
जहांगीरपुरी हिंसा मामले की जांच के दौरान एक और आरोपी 36 वर्षीय शेख हमीद को गिरफ्तार किया गया है. वह कबाड़ का व्यापारी है. पुलिस की पूछताछ में शेख हमीद ने खुलासा किया है कि उसने ही हिंसा में इस्तेमाल होने वाली बोतल की आपूर्ति की थी. डीसीपी एनडब्ल्यू उषा रंगनानी ने कहा कि शेख हमीद की गिरफ्तारी के बाद हिंसा के जुड़े कुछ और तथ्य सामने आ सकते हैं.
दिल्ली डीसीपी उत्तर पश्चिम उषा रंगनानी ने कहा, क्षेत्र में अमन-चैन कायम रखने के लिए दोपहर 1:30 बजे पीएस जहांगीरपुरी में अमन समिति की बैठक का आयोजन किया गया. सभी सदस्यों को अपने-अपने समुदायों से सद्भाव बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील करने के लिए कहा गया.
दिल्ली पुलिस के कमिश्नर राकेश अस्थाना ने कहा, जहांगीरपुरी में जिस जगह घटना हुई थी, उसकी जांच के लिए वहां पर 4 फॉरेंसिक टीम जांच के लिए गई थी. क्राइम ब्रांच जांच कर रही है. अब तक 3 फायर आर्म्स बरामद हुए हैं. वहां पर हमने पुलिस की काफी मात्रा में तैनाती कर रखी है. कमिश्नर ने कहा कि पुलिस ने FIR दर्ज़ कर 21 लोगों को गिरफ़्तार किया. उन सभी से पुलिस पूछताछ कर रही है. पुलिस टीम आज जांच के लिए वहां गई थी, इस दौरान वहां पर उनके ऊपर एक-दो पत्थर फेंके गए थे.
जहांगीरपुरी हिंसा मामले पर केंद्रीय मंत्री मिनाक्षी लेखी ने कहा कि दंगो के पीछे उन्हीं लोगों की साजिश है जो लोग इस तरह की भावना उत्पन्न करके बैर बढ़ाना चाहते हैं और प्रशासन के नियम को भंग करना चाहते हैं, पुलिस मामले की जांच कर रही है, मैं पुलिस के रिपोर्ट का इंतजार करूंगी कि कौन लोग इसमें शामिल हैं.
दिल्ली पुलिस की एक स्पेशल टीम सादी वर्दी में जहांगीरपुरी इलाके में मौजूद है. ये टीम हिंसा के आरोपियों को पकड़ने के लिए लगाई गई है. फिलहाल हिंसा के कई आरोपी फरार हैं. पुलिस को शक है की वो सभी जहांगीरपुरी की छोटी छोटी गलियों में छुपे हुए सकते हैं.
स्पेशल टीम हिंसा के वीडियो के जरिए तमाम आरोपियों की पहचान कर रही है उसके बाद आरोपियों की धड़ पकड़ की जा रही है. इसी स्पेशल टीम ने अभी एक शख्स को हिरासत में लिया है
जहांगीरपुरी हिंसा की जांच फिलहाल क्राइम ब्रांच को सौंप दी गई है. लेकिन दंगाइयों को पकड़ने के लिए लोकल पुलिस भी लगातार दबिश दे रही है. दंगो में दो बड़े चेहरे अंसार और असलम के अलावा अब तक 21 गिरफ्तारियां और दो नाबालिगों को हिरासत में लिया गया है.
जांच में सामने आया है कि असलम को फायरिंग करने के लिए इलाके के ही एक क्रिमिनल गुल्ली ने भड़काया था, इस गुल्ली को पकड़ने की धर पकड़ चल रही है. साथ ही एक और शख्स नीले कुर्ते में जो फायरिंग करता नजर आया था उसकी भी पहचान हो गई. उसकी गोली हालांकि, किसी को लगी नहीं थी. सलीम उर्फ चिकना भी पकड़ा जा चुका है जो खुद दंगे में शामिल था.
जहांगीरपुरी हिंसा के मास्टरमाइंड बताये जा रहे अंसार और असलम की आज 1 दिन की पुलिस कस्टडी पूरी हो रही है. दोनों को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच दोनों आरोपियों की पुलिस कस्टडी लेने की कोशिश करेगी, क्राइम ब्रांच ही अब जहांगीरपुरी हिंसा की जांच कर रही है.
कल अदालत में दिल्ली पुलिस ने खुलासा किया था कि अंसार और असलम को 15 अप्रैल को ही शोभा यात्रा की जानकारी थी. दोनों ने मिलकर साजिश रची
फॉरेंसिक की बड़ी टीम जहांगीरपुरी पहुंची. यह टीम मौके पर से सबूत तलाश करेगी. दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की टीम भी साथ में है. यहां फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम और क्राइम ब्रांच के अफसर एक गली में दाखिल हुए हैं. ये गली मस्जिद से बेहद सटी हुई है. ये लोग मस्जिद भी पहुंचे.