Advertisement

Delhi Jahangirpuri violence: शोभायात्रा के दौरान मस्जिद के पास कुछ लोग आए और बहस करने लगे... FIR में हिंसा पर खुलासा

Delhi violence reason: जहांगीरपुर में हुई हिंसा के मामले में पुलिस ने 14 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं इस मामले में दर्ज FIR में कई खुलासे हुए हैं.

जहांगीरपुरी में हुई हिंसा के बाद मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मी (फोटो-PTI) जहांगीरपुरी में हुई हिंसा के बाद मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मी (फोटो-PTI)
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 17 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 11:20 AM IST
  • पुलिस ने फायरिंग करने के आरोपी को गिरफ्तार किया
  • जहांगीरपुरी हिंसा में कई गाड़ियों को आग के हवाले किया

दिल्ली के जहांगीरपुरी में शनिवार को हनुमान जयंती के मौके पर हिंसा हुई थी. इस मामले में पुलिस से 14 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि 10 लोग हिरासत में हैं. वहीं पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज की गई. इसमें दावा किया गया है कि शोभायात्रा शांति से चल रही थी. जब शोभायात्रा जामा मस्जिद के पास यात्रा पहुंची, तो कुछ लोग वहां आए और शोभायात्रा में शामिल लोगों से बहस करने लगे. बताया जा रहा है कि यहीं से हिंसा की शुरुआत हुई. बता दें कि पुलिस ने शोभायात्रा में फायरिंग करने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही हथियार भी बरामद कर लिया है.

Advertisement

पुलिस इंस्पेक्टर राजीव रंजन ने FIR दर्ज कराई है. FIR में इस बात का जिक्र किया गया है कि जहांगीरपुरी के इलाके में हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में एक पक्ष की ओर से शोभायात्रा निकाली जा रही थी. तभी करीब 4-5 लोग आए और शोभायात्रा निकाल रहे लोगों से बहस करने लगे. बहस बढ़ने पर देखते ही देखते दोनों पक्षों में पथराव शुरू हो गया. इस कारण शोभायात्रा में भगदड़ मच गई

FIR में जिक्र है कि पुलिस ने पथराव रोकने और शांति बनाए रखने की अपील करते हुए दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर अलग कर दिया, लेकिन थोड़ी देर बाद ही दोनों पक्षों की ओर से फिर से नारेबाजी और पथराव शुरू हो गया. हालात संभालने के लिए सीनियर अधिकारियों ने लोगों से शांति बनाए रखने की बार-बार अपील की. लेकिन एक पक्ष की ओऱ से लगातार पत्थरबाजी की जा रही थी. हालात काबू करने के लिए 40-50 आंसू गैस के गोले छोड़े. भीड़ को तितर बितर किया. 

Advertisement

पुलिस की ओर से दर्ज कराई गई FIR में कहा गया है कि भीड़ की तरफ से पुलिस पर फायरिंग और पथराव किया गया. इसमें एसआई मेदालाल के बाएं हाथ में गोली लगी. जबकि 6-7 पुलिसकर्मियों और एक आम आदमी को भी गंभीर चोटें आई. इतना ही नहीं, उपद्रवी भीड़ ने एक स्कूटी में आग लगा दी. साथ ही 4-5 गाड़ियों में तोड़-फोड़ कर दी.



Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement