Advertisement

दम घुटने से हुई थी बच्चों की मौत, लकड़ी के बक्से में मिली लाश के मामले पर आई PM रिपोर्ट

दिल्ली के जामिया नगर के बाटला हाउस इलाके में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया था. यहां एक घर में रखे संदूक के अंदर दो बच्चों की लाश मिली थी. दोनों बच्चों ने दोपहर 3 बजे अपने माता-पिता के साथ खाना खाया था. इसके बाद से दोनों लापता थे.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 जून 2023,
  • अपडेटेड 11:45 PM IST

दिल्ली के जामिया नगर के बाटला हाउस इलाके में मिली बच्चों की लाश के मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आ गई है. एम्स के आंतरिक बोर्ड की रिपोर्ट में सामने आया है कि दोनों बच्चों की मौत दम घुटने और ऑक्सीजन की कमी के कारण हुई है. जबकि दोनों के शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं मिले हैं.

बता दें कि एक दिन पहले मंगलवार को दोनों भाई-बहन दोपहर के समय अचानक घर से गायब हो गए थे. इसके बाद उनके माता-पिता ने दोनों को ढूंढना शुरू कर दिया था. बाद में दोनों की लाश घर के अंदर रखे एक संदूक में मिली थी.

Advertisement

जामिया नगर में हुई थी घटना

बता दें कि मृतक बच्चों में से एक नीरज की उम्र 8 साल तो वहीं दूसरी बच्ची आरती की उम्र 6 साल थी. दरअसल, पुलिस को जामिया नगर के मकान नंबर F-2 जोगा बाई एक्सटेंशन में दो बच्चों के शव मिलने सूचना दी गई थी.

चौकीदार का काम करते हैं पिता

नीरज और आरती इस घर में अपने पिता बलबीर और मां के साथ रहते थे. बलबीर इस मकान में चौकीदार का काम करता था. शुरुआती पूछताछ में पुलिस को पता चला है कि दोनों बच्चों ने दोपहर 3 बजे अपने माता-पिता के साथ खाना खाया था. इसके बाद दोपहर 3.30 बजे से दोनों लापता थे.

नहीं मिले चोट के कोई निशान

बच्चों के काफी देर तक लापता होने के बाद उनके माता पिता ने उन्हें ढूंढना शुरू किया था. बाद में दोनों ही उन्हें लकड़ी के एक बक्से में पड़े मिले. क्राइम टीम के मुताबिक बच्चों के शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं मिले हैं.

Advertisement

भिंड: पड़ोसी के कूलर में मिली थी बच्चे की लाश

इसी तरह का एक मामला 26 अप्रैल को मध्य प्रदेश भिंड में सामने आया था. जहां 5 साल के मासूम का शव पड़ोसी के घर बंद पड़े कूलर में मिला था. बच्चे के हाथ, पैर और गर्दन रस्सी से बंधे हुए थे. इस घटना के सामने आने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया था. हत्या के मामले में पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. बताया जा रहा है कि मासूम टीचर के घर ट्यूशन पढ़ने गया था. इसके बाद घर नहीं लौटा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement