Advertisement

जामिया के बाद DU में हंगामा, आर्ट फैकल्टी में NSUI छात्रों का प्रदर्शन

आर्ट फैकल्टी में नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) के छात्रों ने प्रदर्शन किया. छात्रों का आरोप है कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) स्टूडेंट उन्हें मार पीट रहे हैं.

दिल्ली में विरोध प्रदर्शन दिल्ली में विरोध प्रदर्शन
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 16 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 2:39 PM IST

  • छात्रों ने किया परीक्षा का बहिष्कार
  • विरोध प्रदर्शन में दिखाई एकजुटता

नागरिकता कानून के खिलाफ जामिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के बाद अब दिल्ली यूनिवर्सिटी में भी बवाल हो रहा है. आर्ट फैकल्टी में सोमवार को नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) के छात्रों ने प्रदर्शन किया. छात्रों का आरोप है कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के छात्र उन्हें मार पीट रहे हैं. एनएसयूआई के छात्रों और पुलिस के बीच भी धक्कामुक्की हुई.

Advertisement

दिल्ली विश्वविद्यालय के कई छात्रों ने सोमवार को परीक्षा का बहिष्कार किया और जामिया मिलिया और एएमयू के छात्रों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए विरोध प्रदर्शन किया. छात्रों ने संशोधित नागरिकता अधिनियम का विरोध किया, जिसके बाद आर्ट्स फैकल्टी में भारी बल तैनात किया गया. दिल्ली विश्वविद्यालय में छात्रों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने शांतिपूर्ण तरीके से विरोध करने वाले छात्रों पर सख्ती बरती जिसके बाद परीक्षा का बहिष्कार किया गया.

जबकि इस मामले में पुलिस ने कहा कि कुछ छात्र अन्य छात्रों को परीक्षा देने से रोक रहे थे, इसलिए पुलिस को इस पर नजर रखने के लिए आना पड़ा. डीसीपी नॉर्थ मोनिका भारद्वाज ने कहा, कुछ छात्र अन्य छात्रों को परीक्षा देने से रोक रहे हैं, इसलिए नजर रखने के लिए पुलिस कैंपस में है.

उधर राजधानी दिल्ली में रविवार को नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ हुए प्रदर्शन ने देश को झकझोर दिया. जामिया इलाके में प्रदर्शन ने पहले हिंसक रूप लिया, उसके बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया. अब प्रदर्शन के अगले दिन जब शहर में एक अलग सी शांति है, तो जामिया यूनिवर्सिटी कैंपस में रह रहे छात्र वापस अपने घर जा रहे हैं. सोमवार सुबह जामिया से ऐसी तस्वीरें सामने आ रही हैं जहां छात्र बैग लेकर घर वापस जा रहे हैं.

Advertisement

छात्रों ने रविवार को जामिया मिलिया इस्लामिया के बाहर प्रदर्शन किया और नारेबाजी की लेकिन पुलिस के साथ उनका संघर्ष हो गया. पहले पत्थरबाजी हुई और उसके बाद प्रदर्शनकारियों ने बसों-बाइकों में आग लगा दी, जिसकी वजह से माहौल बिगड़ गया. दिल्ली पुलिस ने अपने बयान में कहा कि क्योंकि छात्रों की तरफ से पत्थरबाजी की गई थी, इसी वजह से उन्हें लाठीचार्ज करना पड़ा.(एजेंसी से इनपुट)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement