Advertisement

जम्मू-कश्मीर पर फैसले के बाद दिल्ली मेट्रो ने जारी किया रेड अलर्ट

जम्मू-कश्मीर के पुनर्गठन और अनुच्छेद 370 में बदलाव के बाद पूरा देश हाई अलर्ट पर है. दिल्ली मेट्रो ने भी रेड अलर्ट जारी किया है. डीएमआरसी की ओर से जारी बयान में कहा गया कि गृह मंत्रालय के अलर्ट के बाद सभी लोगों की गहनता से जांच की जा रही है.

दिल्ली मेट्रो (फाइल फोटो) दिल्ली मेट्रो (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 1:56 PM IST

जम्मू-कश्मीर के पुनर्गठन और अनुच्छेद 370 में बदलाव के बाद पूरा देश हाई अलर्ट पर है. कश्मीर पर हुए फैसला के बाद 15 अगस्त के मद्देनजर दिल्ली मेट्रो ने भी रेड अलर्ट जारी किया है. दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन (डीएमआरसी) की ओर से जारी बयान में कहा गया कि गृह मंत्रालय के अलर्ट के बाद सभी लोगों की गहनता से जांच की जा रही है. इस वजह से आप लोगों को देरी हो सकती है.

Advertisement

बता दें कि केंद्र सरकार ने राज्यसभा में जम्मू-कश्मीर के पुनर्गठन का संकल्प पेश किया. शाह ने कहा कि कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को हटा दिया गया. और जम्मू-कश्मीर को दो हिस्सों में बांट दिया गया. अब जम्मू कश्मीर एक केंद्र शासित प्रदेश रहेगा, वहीं लद्दाख दूसरा केंद्र शासित प्रदेश होगा.

अमित शाह ने कहा कि यह कदम सीमा पार आतंकवाद के लगातार खतरे को देखते हुए उठाया गया है. उन्होंने कहा कि लद्दाख के लोग लंबे समय से उसे केंद्र शासित प्रदेश बनाने की मांग कर रहे थे और यह निर्णय स्थानीय जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए लिया गया है. गौरतलब है कि 15 अगस्त के मद्देनजर इन दिनों सुरक्षा बंदोबस्त को लेकर अतिरिक्त चौकसी बरती जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement