Advertisement

होली में जापानी लड़की के साथ भीड़ की गंदी हरकत, दिल्ली पुलिस ने एंबेसी को लिखा लेटर

सोशल मीडिया में होली का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जो कि शर्मसार कर देने वाला है. इसमें जापान की एक लड़की के साथ कुछ लड़के गलत व्यवहार करते हुए दिख रहे हैं. इस वीडियो का संज्ञान लेते हुए दिल्ली पुलिस ने जैपनीज एंबेसी को एक मेल किया है और लड़की के संबंध में जानकारी मांगी है.

लड़की के साथ होली के दौरान छेड़छाड़. (फोटो- ट्विटर) लड़की के साथ होली के दौरान छेड़छाड़. (फोटो- ट्विटर)
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 10 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 7:46 PM IST

सोशल मीडिया पर होली के वक्त जापान की एक लड़की के साथ सड़क पर लड़कों द्वारा गलत व्यवहार किए जाने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को दिल्ली के पहाड़गंज का बताया जा रहा है. इस मामले में अब पुलिस का बयान आया है. पुलिस ने जैपनीज एंबेसी को एक मेल भी किया है.

जैपनीज एंबेसी को मेल किया गया है- पुलिस

Advertisement

डीसीपी ऑफिस द्वारा बताया गया कि @iramsubramanian हैंडल से होली का एक वीडियो ट्वीट किया गया. इसमें कुछ लड़के जबरन एक विदेशी लड़की के साथ होली खेलते दिख रहे हैं. इस दौरान विदेशी लड़की परेशान दिख रही है. वीडियो का संज्ञान लेते हुए सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट पुलिस इसकी जांच कर रही है. 

वीडियो पहाड़गंज इलाके का बताया जा रहा है. हालांकि, वैरिफाई करना बाकी है. पुलिस को कोई शिकायत नहीं मिली है. इस संबंध में जैपनीज एंबेसी को लड़की की पहचान व अन्य डिटेल के लिए मेल किया गया है. डिटेल्स वैरिफाई होने पर पुलिस एक्शन लेगी.

जापान से होली खेलने आई थी लड़की

गौरतलब है कि वायरल हो रहे इस वीडियो को खुद जापानी लड़की ने शेयर किया था और बाद में अकाउंट से हटा लिया था. लेकिन अब अलग-अलग अकाउंट से इसे शेयर किया जा रहा है. वीडियो में छेड़छाड़ की वजह से हम इसे नहीं दिखा रहे हैं. कहा जा रहा है कि लड़की जापान से पहली बार भारत होली खेलने आई थी.

Advertisement

ये पुरुष वाकई में कलंक हैं- पंखुड़ी पाठक

इस वीडियो को स्वीटी नाम के अकाउंट से भी शेयर किया गया है. इसके कैप्शन में लिखा है, 'भारत में जापानी टूरिस्ट.' वीडियो पर लोग कमेंट कर घटना की निंदा कर रहे हैं. कांग्रेस नेता पंखुड़ी पाठक ने इसे रीट्वीट कर कहा है, 'आप दोस्तों, परिवार और पड़ोसियों के साथ इस त्योहार का आनंद लेकर सोचते हैं कि ऐसे और दिन होने चाहिए, कितना मजेदार है, फिर अगले दिन ट्विटर खोलने पर ये भयानक वीडियो दिखते हैं. वास्तव में दो भारत हैं! ये पुरुष वाकई में कलंक हैं और भारतीय समाज में इनके हिमायती भी.'

यह सिर्फ घृणित व्यवहार है- योगिता भयाना

एंटी रेप एक्टिविस्ट योगिता भयाना ने इस पर कहा, 'यह देखना कितना दर्दनाक है! मुझे समझ नहीं आता कि माता-पिता अपने लड़कों को कैसे "संस्कार" देते हैं - यह सिर्फ घृणित व्यवहार है.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'यह सभी होली की आड़ में एक अकेली लड़की से छेड़छाड़ कर रहे हैं, जो कानूनन अपराध की श्रेणी में आता है और इन लड़कों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. होली तो प्रेम से रंग लगाने का त्योहार है, जिसे इन लड़कों ने बिल्कुल विपरीत रंग दे दिया है.' 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement