Advertisement

फीस बढ़ोतरी के खिलाफ फिर सड़क पर उतरे JNU छात्र, प्रदर्शन को मिला DUSU का साथ

जेएनयू छात्रों के प्रदर्शन के समर्थन में अब दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) का छात्र संघ भी आ गया है. आज JNU और DU के छात्र संगठन एचआरडी मंत्रालय तक एक साथ मार्च निकालकर प्रदर्शन किया. यह मार्च मंडी हाउस से शुरू किया गया.

फीस बढ़ोतरी के खिलाफ प्रदर्शन करते छात्र (फोटो-PTI) फीस बढ़ोतरी के खिलाफ प्रदर्शन करते छात्र (फोटो-PTI)
ईशा गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 21 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 9:45 PM IST

  • HRD मंत्रालय के साथ जेएनयू छात्रों की बैठक रही बेनतीजा
  • JNU-DU छात्र संघ ने आज HRD मंत्रालय तक निकाला मार्च

हॉस्टल फीस बढ़ोतरी को लेकर जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) में बवाल थमता नजर नहीं आ रहा है. जेएनयू छात्रों और मानव संसाधन विकास (एचआरडी) मंत्रालय के पैनल के बीच बुधवार को बातचीत बेनतीजा रही. जेएनयू छात्र नहीं माने और विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. जेएनयू छात्रों के प्रदर्शन के समर्थन में अब दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) का छात्र संघ भी आ गया है. आज गुरुवार को जेएनयू और डीयू के छात्र संघ ने मिलकर मार्च निकाला.

Advertisement

इन सभी की ओर से मांग की गई कि छात्रावास की फीस वृद्धि को तुरंत वापस लिया जाए. हाथ में पोस्टर बैनर के साथ सभी छात्रों ने बढ़ी हुई फीस को वापस लेने की मांग की. छात्रों ने कहा कि यूनिवर्सिटी के 40 फीसदी छात्र ऐसे हैं जो इस बढ़ी हुई फीस को वहन नहीं कर सकते हैं.

वाइस चांसलर को हटाने की भी मांग

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और जेएनयू के छात्रों ने मंडी हाउस से एचआरडी मंत्रालय शास्त्री भवन तक कूच की. हालांकि पुलिस द्वारा उन्हें पार्लियामेंट थाने पर ही रोक दिया गया. इस प्रदर्शन के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. सभी छात्रों ने एक स्वर में छात्रावास की फीस वृद्धि की वापसी की मांग की.

जेएनयू के छात्रों की फीस वृद्धि की वापसी के साथ-साथ, वाइस चांसलर को हटाने और दिल्ली पुलिस के खिलाफ एक्शन की मांग भी करते रहे हैं. हालांकि ABVP के छात्रों ने कहा कि उनकी मांग सिर्फ बढ़ी हुई फीस को वापस लेने की है.

Advertisement

मूवमेंट को गलत दिशाः ABVP

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद स्टेट सेक्रेटरी सिद्धार्थ ने कहा कि परिषद हमेशा से ही जेएनयू के साथ फीस वृद्धि के खिलाफ खड़ा रहा है, लेकिन जिस तरीके से इस मूवमेंट को गलत दिशा में ले जाया गया और उस पर राजनीतिक रोटियां सेंकी गई, इसको ध्यान में रखते हुए आज ABVP और JNUSU से हटकर अपना अलग प्रोटेस्ट कर रही है, जो MHRD ने हाई पावर कमेटी बनाई है हम उसे रिजेक्ट करते हैं. JNU के VC और नेता इसे सीधे डील करें. JNUSU ने हाई पावर कमेटी के सामने अपने घुटने टेक दिए हैं.

JNU के समर्थन में DUSU

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया, 'DUSU ने JNU को समर्थन करने का फैसला किया है और बुधवार को एचआरडी मंत्रालय तक मार्च निकाला जाएगा. यह लड़ाई उच्च शिक्षा के लिए है. सस्ती शिक्षा अधिकार है और ये विशेषाधिकार नहीं है. JNU और DU के छात्र एचआरडी मंत्रालय तक एक साथ मार्च निकालेंगे. यह मार्च मंडी हाउस से निकाला जाएगा.

बेनतीजा रही एचआरडी पैनल की बैठक

जेएनयू के छात्रों और एचआरडी मंत्रालय के पैनल के बीच बुधवार को बातचीत हुई. बैठक के बाद छात्रों ने विरोध जारी रखने का ऐलान किया तो एचआरडी पैनल ने बातचीत को साकारात्मक बताया. अगली मुलाकात शुक्रवार को होगी. तब तक छात्र अपना आंदोलन जारी रखेंगे.

Advertisement

पुलिस कार्रवाई के खिलाफ छात्रों का प्रदर्शन

इस बीच सोमवार की पुलिस कार्रवाई के विरोध में बुधवार को जैसे ही छात्रों का हुजूम जेएनयू कैंपस से निकल कर दिल्ली पुलिस मुख्यालय की ओर कूच किया, वैसे ही पुलिस आ गई. पुलिस ने जेएनयू कैंपस के बाहर ही छात्रों को रोक दिया और फिर सभी को बस में भर कर आईटीओ थाने ले आई.

संसद मार्च के दौरान पुलिस ने भांजी थीं लाठियां

सोमवार को हॉस्टल फीस बढ़ोतरी के खिलाफ संसद मार्च के लिए उतारू जेएनयू छात्रों पर पुलिस ने जमकर लाठियां भांजी थी. इनमें कई को चोटें भी आईं. छात्रों का आरोप है कि दिव्यांगों पर भी पुलिस ने लाठियां बरसाई. इस पुलिसिया कार्रवाई के खिलाफ छात्रों ने मोर्चा खोल दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement