Advertisement

नजीब केस: पॉलीग्राफी टेस्ट पर CBI की याचिका मंजूर, कोर्ट ने छात्रों से मांगा जवाब

वहीं दूसरी तरफ कोर्ट ने इन छात्रों से भी सीबीआई की मांग पर जवाब मांगा है.  ये सभी छात्र जेएनयू के हैं. इनमें ज्यादातर बीजेपी समर्थित छात्र संगठन एबीवीपी से जुड़े हैं.

लापता छात्र नजीब अहमद लापता छात्र नजीब अहमद
पूनम शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 30 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 6:46 PM IST

दिल्ली की जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी से लापता छात्र नजीब अहमद केस में सीबीआई की लाई डिटेक्टर टेस्ट से संबंधित याचिका को मंजूरी मिल गई है. पटियाला हाउस कोर्ट में सीबीआई ने लाई डिटेक्टर टेस्ट के लिए छात्रों की सहमति मांगने की याचिका पर जल्दी सुनवाई की अपील की थी. जिसे कोर्ट ने मान लिया है.

वहीं दूसरी तरफ कोर्ट ने इन छात्रों से भी सीबीआई की मांग पर जवाब मांगा है.  ये सभी छात्र जेएनयू के हैं. इनमें ज्यादातर बीजेपी समर्थित छात्र संगठन एबीवीपी से जुड़े हैं.

Advertisement

25 अक्टूबर को हुई पिछली सुनवाई में सीबीआई ने पटियाला हाउस कोर्ट से इन छात्रों के पॉलीग्राफी टेस्ट की डिमांड की थी. इससे एक दिन पहले सीबीआई ने सभी नौ छात्रों को समन जारी कर कोर्ट आने को कहा था. सीबीआई ने बाकायदा कोर्ट को पॉलीग्राफी टेस्ट के लिए छात्रों की सूची दी थी.

हालांकि, इससे पहले इस मामले में नजीब की मां की याचिका पर सुनवाई करते हुए दिल्ली हाई कोर्ट ने सीबीआई को फटकार लगाई थी. कोर्ट ने कहा था कि सीबीआई की तरफ से मामले की जांच में  'दिलचस्पी का पूरी तरह अभाव' रहा है.

ये है पूरा मामला

जेएनयू के माही-मांडवी हॉस्टल में 14 अक्टूबर 2016 को छात्र नजीब से कुछ एबीवीपी छात्रों की झड़प का मामला सामने आया था. झगड़े की अगली सुबह 15 अक्टूबर को नजीब कैंपस से लापता हो गया था. जिसके बाद उसके घरवालों ने एफआईआर दर्ज कराई थी. पुलिस ने लंबे समय वक्त मामले की जांच की, लेकिन उसे नजीब का कोई सुराग नहीं मिला. जिसके बाद हाई कोर्ट ने केस की जांच सीबीआई से कराने का आदेश दिया था. बता दें कि एक साल से ज्यादा बीत जाने के बाद भी नजीब का कोई सुराग नहीं मिला है. नजीब का पता बताने पर 10 लाख रुपये का इनाम भी रखा गया है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement