
जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार प्रमोद कुमार ने कहा है कि घेराव कर रहे छात्रों ने करवा चौथ का व्रत करने वाली पत्नी से भी उन्हें भी नहीं मिलने दिया. उधर, लापता छात्र नजीब अहमद को लेकर यूनिवर्सिटी में तनाव बढ़ता जा रहा है. छात्रों के घेराव की वजह से जेएनयू के वीसी और अन्य स्टाफ अभी तक एडिमन ब्लॉक में फंसे हुए हैं.
रजिस्ट्रार प्रमोद कुमार ने कहा- 'मेरी पत्नी ने करवा चौथ का व्रत किया था, लेकिन मुझे नहीं जाने दिया गया. मेरी पत्नी व्रत खोलने यहां आई तो उसे भी रोक दिया. दूसरे और भी स्टाफ थे जिनका व्रत था, सब यहां फंसे रहे.' उन्होंने कहा कि कर्मचारी यूनियन के दवाब के बाद कुछ को छोड़ा गया, लेकिन सीनियर स्टाफ को नहीं जाने दिया गया.
जरूरत हुई तो पुलिस को बुलाएंगे
रजिस्ट्रार प्रमोद कुमार ने कहा कि हम करीब 10 लोग हैं जो एडमिन बिल्डिंग में है और बाहर नहीं निकलने दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हमने मिसिंग छात्र को लेकर पुलिस को शिकायत की है और लगातार संपर्क में हैं. अगर हमें नहीं छोड़ा गया तो मजबूरन कैंपस सिक्योरिटी की मदद लेनी पड़ेगी और उसके बाद जरूरत पड़ी तो पुलिस को भी बुलाएंगे.