Advertisement

JNU के दलित शोध छात्र ने VC को दी आत्महत्या की धमकी

छात्र ने वीसी को लिखे लेटर में मांग की है कि एक हफ्ते के भीतर उसकी फेलोशिप दोबारा से शुरू की जाए. उसका यह भी आरोप है कि विभाग उसकी पीएचडी ब्लॉक करने की कोशिश कर रहा है.

रिसर्च ग्रांट बंद होने ने क्षुब्ध जेएनयू स्टूडेंट ने दी सुसाइड की धमकी रिसर्च ग्रांट बंद होने ने क्षुब्ध जेएनयू स्टूडेंट ने दी सुसाइड की धमकी
सूरज पांडेय
  • नई दिल्ली,
  • 27 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 12:16 PM IST

एक तरफ जहां हैदराबाद यूनिवर्सिटी के रिसर्च स्कॉलर रोहित वेमुला की आत्महत्या पर पूरे देश में उबाल है, वहीं अब इसकी लपटें देश की राजधानी में स्थित जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी तक भी आने लगी हैं. जेएनयू के एक छात्र ने यूनिवर्सिटी के वीसी को दो चिट्ठियां लिखकर अपनी रिसर्च ग्रांट दोबारा चालू ना होने पर आत्महत्या कर लेने की धमकी दी है.

Advertisement

छात्र ने वीसी को लिखे लेटर में मांग की है कि एक हफ्ते के भीतर उसकी फेलोशिप दोबारा से शुरू की जाए. उसका यह भी आरोप है कि विभाग उसकी पीएचडी ब्लॉक करने की कोशिश कर रहा है. इस मामले पर यूनिवर्सिटी के इग्जामिनेशन कंट्रोलर एच शर्मा का कहना है कि उस छात्र की सीनियर रिसर्च फेलोशिप का एक्सटेंशन इसलिए रुका है क्योंकि वो वित्त अधिकारी से क्लीयरेंस नहीं हासिल कर पाया है.

वहीं इस मसले पर वीसी एसके सोपोरी का कहना है कि इस मामले को जल्द ही सुलझा लिया जाएगा और यूनिवर्सिटी के चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर से छात्र पर निगाह रखने के लिए कह दिया गया है. इंटरनेशनल ऑर्गेनाइजेशन (ORG) डिवीजन CIPOD के साथ इस रिसर्चर को ब्रसेल्स, बेल्जियम की ट्रिप के लिए 66,000 रुपए का एडवांस पेमेंट मिला था.

Advertisement

शर्मा बताते हैं कि 'उसे अपनी फेलोशिप जारी रखने के लिए यह एडवांस रकम वापस करनी थी. लेकिन पैसे वापस नहीं किए गए. इसके अलावा छात्र ने दिसंबर 2013 से जुलाई 2015 के बीच में खुद को जेनयू स्टूडेंट के रूप में डि-रजिस्टर भी कर लिया था.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement