Advertisement

'काके दा होटल' पर होगी कार्रवाई, चटनी घटिया निकलने का मामला

दिल्ली के कनाट प्लेस में स्थित 'काके दा होटल' का नाम पिछले दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो की वजह से सुर्खियों में रहा था. इस घटना के बाद 'काके दा होटल' पर दिल्ली के खाद्य सुरक्षा विभाग ने छापा मारा था.

काके दा होटल काके दा होटल
खुशदीप सहगल
  • नई दिल्ली,
  • 06 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 7:56 PM IST

दिल्ली के कनाट प्लेस में स्थित 'काके दा होटल' का नाम पिछले दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो की वजह से सुर्खियों में रहा था. इस घटना के बाद 'काके दा होटल' पर दिल्ली के खाद्य सुरक्षा विभाग ने छापा मारा था. होटल से 22 फरवरी को खाद्य पदार्थों के सेम्पल भी लिए गए थे.

फूड एनालिस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक होटल से लिया गया चटनी का सेम्पल घटिया क्वालिटी का निकला. अब खाद्य सुरक्षा विभाग की ओर से होटल के खिलाफ 'फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड एक्ट, 2006' के प्रावधानों के मुताबिक जरूरी कार्रवाई की जा रही है.

Advertisement

बता दें कि सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हुआ था, उसमें छत पर एक लड़के को पतीले में कथित तौर पर आटे को पैरों से गूंथते हुए दिखाया गया था. वीडियो में कैमरे को फिर जूम करते हुए 'काके दा होटल ' का साइनबोर्ड दिखाया गया था. हालांकि वीडियो पर सफाई में ऐसी दलील दी गई थी कि पतीले में आटा नहीं गूंथा जा रहा था बल्कि लड़का अपने कपड़े धो रहा था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement