Advertisement

जिन हाथों में होते थे हथियार, उस पर सजी मेहंदी, काला जठेड़ी की दुल्हन बनने के लिए लेडी डॉन तैयार

चर्चित गैंगस्टर काला जठेड़ी और लेडी डॉन मैडम मिंज यानी की अनुराधा चौधरी की आज शादी होने वाली है. इसलिए लेडी डॉन दुल्हन बनकर पूरी तरह तैयार हो गई हैं और उनकी हाथों में लगी मेहंदी की तस्वीर भी सामने आई है. काला जठेड़ी को शादी के लिए 6 घंटे की मोहलत मिली है जिसके बाद कार्यक्रम स्थल को किले में तब्दील कर दिया गया है.

दुल्हन बनने के लिए लेडी डॉन मैडम मिंज तैयार दुल्हन बनने के लिए लेडी डॉन मैडम मिंज तैयार
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 12 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 11:45 AM IST

दिल्ली-हरियाणा के कुख्यात गैंगस्टर काला जठेड़ी और लेडी डॉन मैडम मिंज यानी की अनुराधा चौधरी आज शादी के बंधन में बंध जाएंगे. इस शादी को लेकर कार्यक्रम स्थल को चार राज्यों की पुलिस ने किले में तब्दील कर दिया है. इस बीच दुल्हन मैडम मिंज की तस्वीर भी सामने आई है जिसमें वो अपने हाथों पर मेहंदी लगवाती हुई नजर आ रही हैं. 

Advertisement

मैडम मिंज के जिन हाथों में पहले अत्याधुनिक हथियार हुआ करते थे अब वो मेहंदी के रंग से सज गई है. अनुराधा ने दोनों हाथों पर अपना और संदीप उर्फ काला जठेड़ी का नाम भी मेहंदी से लिखवाया है. 

अपराध की दुनिया में शायद ऐसा पहली बार हो रहा है जब जेल में बंद कोई कुख्यात गैंगस्टर और एक लेडी डॉन शादी रचाने जा रहा है. इसके लिए कोर्ट ने उसे पेरोल दी है. यही वजह है कि काला जठेड़ी की सुरक्षा के लिए सैकड़ों की संख्या में चार राज्यों की पुलिस अत्याधुनिक हथियारों के साथ तैनात है. दोनों की शादी दिल्ली के द्वारका इलाके में एक मैरिज हॉल में होगी.

शादी स्थल पर चार लेयर की सुरक्षा

सुरक्षा का आलम ये है कि कार्यक्रम स्थल पर पुलिस ने चार लेयर की व्यवस्था की है. पहली लेयर में गेट पर अतिथियों के नाम की जांच की जा रही है. फिर दूसरे लेयर में पुलिस के जवान मौजूद हैं जो लोगों की तलाशी ले रहे हैं. तीसरे लेयर पर मेटल डिटेक्टर लगाया गया है और चौथे लेयर में पुलिसकर्मी खुद आने वाले लोगों का वीडियो बना रहे हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: काला जठेड़ी Weds मैडम मिंज: आज 7 फेरे लेंगे गैंगस्टर और लेडी डॉन, दिल्ली का ये बैंक्वेट हॉल अभेद्य किले में तब्दील
 
पुलिस हर एक व्यक्ति पर नजर रख रही है.  कहीं भी कोई संदिग्ध नजर आने पर उसे उठा लेने की तैयारी है.अत्याधुनिक हथियारों के साथ 150 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. अब बस तिहाड़ जेल से बारात और दूल्हे के आने का इंतजार है. इसके बाद ये क्रिमिनल कपल शादी के सात फेरे लेकर हमेशा-हमेशा के लिए एक-दूसरे का हो जाएगा.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement