Advertisement

बीवी-बच्चों का नाम 'भारत माता की जय' रखने वाले बयान पर फिर विवाद में कन्हैया

शुक्रवार को एक समारोह में कन्हैया कुमार ने कहा कि 'वे कहते हैं देश ही सबकुछ है, आपको भारत माता की जय कहना ही होगा. इसलिए मैं सोचता हूं कि जब मेरी शादी हो जाएगी तो मैं अपनी पत्नी का नाम 'भारत माता की जय' रख दूंगा, मैं खुदका और अपने बच्चों का भी नाम 'भारत माता की जय' रख दूंगा.'

जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार
प्रियंका झा
  • नई दिल्ली,
  • 10 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 11:42 AM IST

जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार एक बार फिर विवादों के घेरे में है. इस बार उनका अपने बच्चों और बीवी का नाम 'भारत माता की जय' रखने वाला बयान विवाद की वजह बना है.

शुक्रवार को एक समारोह में कन्हैया कुमार ने कहा कि 'वे कहते हैं देश ही सबकुछ है, आपको भारत माता की जय कहना ही होगा. इसलिए मैं सोचता हूं कि जब मेरी शादी हो जाएगी तो मैं अपनी पत्नी का नाम 'भारत माता की जय' रख दूंगा, मैं खुदका और अपने बच्चों का भी नाम 'भारत माता की जय' रख दूंगा.'

Advertisement

इसके बाद कन्हैया बोले कि जब मेरे बच्चे स्कूल जाएंगे और टीचर उनसे माता-पिता का नाम पूछेंगे तो वे 'भारत माता की जय' कहेंगे. इस तरह से मेरे बच्चों को मुफ्त शिक्षा मिल जाएगी उन्हें किसी भी तरह की फीस नहीं देनी पड़ेगी.

बता दें कि कन्हैया कुमार फिलहाल बेल पर रिहा हैं. जेएनयू कैंपस में 9 फरवरी को अफजल गुरु की फांसी की बरसी पर आयोजित एक कार्यक्रम में देशविरोधी नारे लगाने के मामले में कन्हैया के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement