Advertisement

338 कैंप, 2000 जवान तैनात...2 साल बाद शुरू हो रही कांवड़ यात्रा के लिए ऐसी है दिल्ली पुलिस की तैयारी

Delhi Police on Kanwar Yatra: हर साल, लाखों भगवान शिव भक्त गंगा नदी से पानी लेकर अपने मूल स्थान पर वापस लौटने के लिए कांवर यात्रा पर निकालते हैं. पुलिस के मुताबिक, कांवरिया बड़ी संख्या में दिल्ली पहुंचते हैं और उनमें से कुछ दिल्ली की सीमाओं के रास्ते हरियाणा और राजस्थान जाते हैं. इस साल करीब 15-20 लाख श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है.

फाइल फोटो फाइल फोटो
तनसीम हैदर
  • नई दिल्ली,
  • 13 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 9:26 AM IST
  • 14 जुलाई से शुरू हो रही कांवड़ यात्रा
  • दिल्ली पुलिस ने कहा- राजधानी में 15-20 लाख श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद

Delhi Police on Kanwar Yatra: 14 जुलाई से कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra) शुरू होने जा रही है. दिल्ली पुलिस ने 'कांवड़ यात्रा' से पहले सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर लिए हैं. खास बात ये है कि 2 साल बाद ये कांवड़ यात्रा होने जा रही है. कोरोना के चलते दो साल यह यात्रा नहीं निकाली गई. दिल्ली पुलिस के मुताबिक, 14 जुलाई से 26 जुलाई तक सुरक्षा और यातायात को लेकर विशेष व्यवस्था की गई है. पुलिस के मुताबिक, तीर्थयात्रियों की आवाजाही 21 जुलाई के बाद बढ़ने की उम्मीद है. 

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. कांवड़ियों के लिए कुछ खास रूट बनाए गए हैं. कांवड़ियों के लिए कुल 338 कैंप लगाए जा रहे हैं. इतना ही नहीं पुलिस ने कांवड़ियों से तय रूट का इस्तेमाल करने की अपील की है. 

पुलिस ने मोटर चालकों और सड़क का इस्तेमाल करने वाले लोगों से भी यातायात नियमों का पालन करने के लिए कहा है. पुलिस के मुताबिक, कांवड़ियों की यात्रा के दौरान यातायात उल्लंघनों की मौके पर ही फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी कर जांच की जाएगी, जिसके बाद कार्रवाई की जाएगी. 

हर साल, लाखों भगवान शिव भक्त गंगा नदी से पानी लेकर अपने मूल स्थान पर वापस लौटने के लिए कांवर यात्रा पर निकालते हैं. पुलिस के मुताबिक, कांवरिया बड़ी संख्या में दिल्ली पहुंचते हैं और उनमें से कुछ दिल्ली की सीमाओं के रास्ते हरियाणा और राजस्थान जाते हैं. इस साल करीब 15-20 लाख श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है. 

Advertisement

दिल्ली यातायात पुलिस ने कांवड़ियों और सड़क का इस्तेमाल करने वाले आम लोगों की आवाजाही को अलग करने के लिए व्यापक व्यवस्था की है ताकि आम जनता और भक्तों को असुविधा कम से कम हो. कावर यात्रा के दौरान यातायात को सुचारू रूप से जारी रखने और नियमों का पालन कराने के लिए कुल 1,925 पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है, 56 से अधिक क्रेन और मोटरसाइकिल भी मुख्य सड़कों और हिस्सों पर तैनात रहेंगी, जहां से तीर्थयात्री गुजरते हैं. 

अगर कोई व्यक्ति ट्रैफिक से लेकर कोई भी जानकारी जानना चाहता है, तो वह दिल्ली पुलिस के फेसबुक पेज, ट्विटर हैंडल @DelhiTrafficPolice, व्हाट्सएप नंबर 8750871493, और हेल्प लाइन नंबर 1095/011-25844444 पर संपर्क कर सकता है. 
 
कैसा होगा रूट?
 
पुलिस के मुताबिक, कांवड़ ले जाने वाले श्रद्धालु अप्सरा बॉर्डर, शाहदरा फ्लाईओवर, सीलमपुर 'टी'-प्वाइंट, आईएसबीटी फ्लाईओवर, बुलेवार्ड रोड, रानी झांसी रोड, फैज रोड, अपर रिज रोड, धौला कुआं, एनएच-8 से होकर हरियाणा के लिए रजोकरी बॉर्डर से बाहर निकलेंगे. 

साथ ही वजीराबाद रोड, वजीराबाद ब्रिज, आउटर रिंग रोड, मुकरबा चौक, एनएच-1 से होते हुए सिंघू बॉर्डर से बार निकलेंगे या मधुबन चौक, पीरागढ़ी से होते हुए हरियाणा के लिए टिकरी बॉर्डर से बाहर निकलेंगे. ये कुछ अन्य बिंदु हैं जहां तीर्थयात्री एकत्र होते हैं और अपनी यात्रा शुरू करते हैं. यात्रा के दौरान महाराजपुर बॉर्डर, रोड नंबर 56, गाजीपुर बॉर्डर, एनएच 24, रिंग रोड, मथुरा रोड और बदरपुर बॉर्डर से हरियाणा आदि के लिए भी श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है. 

Advertisement

पुलिस ने कहा कि इन महत्वपूर्ण सड़कों और चौराहों के अलावा, दिल्ली के अन्य स्थानों पर कांवड़ियों की आवाजाही कम संख्या में देखी जाती है. पुलिस के मुताबिक, यूपी पुलिस की ओर से भारी परिवहन वाहनों को मोहन नगर से NH-24 की ओर जाएगा और ऐसे किसी भी यातायात को भोपरा और / या जीटी रोड की ओर अप्सरा बॉर्डर के माध्यम से वजीराबाद रोड की ओर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी. 
 
 दिल्ली पुलिस के मुताबिक, बयान में कहा गया है कि बाहरी रिंग रोड पर जीटी करनाल रोड से आने वाले सिटी बसों को छोड़कर भारी परिवहन वाहनों को सीधे एनएच -24 की ओर मोड़ा जाएगा और वजीराबाद रोड और जीटी रोड पर शाहदरा की ओर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी. 

कावड़ कैंप के लिए लेनी होगी अनुमति

पुलिस ने कावड़ कैंप संचालकों को सलाह दी है कि वे शिविर लगाने के लिए पहले से उनुमति ले लें, साथ ही यह सुनिश्चित करें कि इन कैंप से यातायात में परेशानी न आए. पिछले हफ्ते की शुरुआत में, दिल्ली पुलिस ने यात्रा को और अधिक सुरक्षित और आसान बनाने के लिए एक पैसेंजर रजिस्ट्रेशन सिस्टम खोला है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक, रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है. यात्रा में हिस्सा लेने वाले यात्री kavad.delhipolice.gov. पर जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement